सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की 8 न्यायिक अधिकारियों को इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश, देखें लिस्ट – Utkal Mail

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 2 अप्रैल को हुई बैठक में इलाहाबाद हाईकोर्ट में 8 न्यायिक अधिकारियों की बतौर जज पदोन्नति की सिफारिश को मंजूरी दे दी है। यह सिफारिश इलाहाबाद हाईकोर्ट में लंबित पदों को भरने की प्रक्रिया के तहत की गई है। कॉलेजियम, जिसमें भारत के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संजीव खन्ना व अन्य वरिष्ठ न्यायाधीश शामिल हैं, ने सभी उम्मीदवारों की सेवा प्रवृत्तियों और उपयुक्तता पर विचार करने के बाद यह फैसला लिया।
जिन नामों की सिफारिश की गई है, वे हैं, जितेन्द्र कुमार सिन्हा, अब्दुल शाहिद, अनिल कुमार-एक्स, तेज प्रताप तिवारी, संदीप जैन, अवनीश सक्सेना, मदन पाल सिंह, हरवीर सिंह हैं। अब इन सिफारिशों को औपचारिक नियुक्ति के लिए भारत के राष्ट्रपति द्वारा अनुमोदन के लिए विधि और न्याय मंत्रालय को भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ें:-सोनिया गांधी की टिप्पणी और अमेरिकी ‘टैरिफ’ को लेकर लोकसभा में हंगामा, कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित