खेल

IPL 2025: आमने सामने होंगी लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस, स्टेडियम में जलवा बिखेरते नजर आए खिलाड़ी – Utkal Mail

लखनऊ, अमृत विचार: शानदार बल्लेबाजी कर रहे एलएसजी के निकोलस पूरन की बैटिंग देखने के लिए दर्शक बेताब है। एक बार फिर वह शनिवार को हो रहे इकाना स्टेडियम के मैच में अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे। लखनऊ सुपर जायंट्स अपने घरेलू मैदान इकाना स्टेडियम पर तीसरा मुकाबला खेलने उतरेगी। इस बार उसके सामने गुजरात टाइटंस की चुनौती होगी। दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मुकाबलों मे जीत दर्ज कर आत्मविश्वास से भरे है। ऐसें मे दोनो ही टीमें जीत के इरादे से मैदान में उतरेंगी। दोनो ही टीमों में धुरंधरों के शामिल होने से मुकाबले के रोमांच के शिखर तक पहुंचने के भी आसार है।

एलएसजी टीम में इंडियन प्रीमियर लीग के कई विस्फोटक बल्लेबाज मौजूद हैं। गुजरात के लिए फार्म में चल रहे निकोलस पूरन को रोकना ही सबसे कठिन काम होगा। इस समय वह ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। 225 रनों के स्ट्राइक रेट से खेल रहे निकोलस अकेले ही एलएसजी को जीत दिलाने में सक्षम हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श पांच मैचों में 265 रन ठोंक चुके है, जो कि 53 रनों की औसत से खेल रहे है। वह भी गुजरात के मुसीबत का सबब बन सकते है। एलएसजी की गेंदबाजी की बात करे शार्दुल ठाकुर शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। वहीं दिग्वेश राठी की घूमती गेंदों ने भी प्रतिद्वंद्वी टीमों को बहुत परेशान किया है। वहीं कप्तान ऋषभ पंत के निराशाजनक प्रदर्शन से मायूस प्रशंसकों को आज उनसे आतिशी बल्लेबाजी की उम्मीद है। वह अभी तक उस कसौटी पर खरे नहीं उतर सके हैं। शनिवार को यहां पर शानदार बल्लेबाजी कर अपनी फार्म पाने की कोशिश करेंगे।

आईपीएल के पांच मुकाबलों में गुजरात टाइटंस ने चार मुकाबले जीतकर अपनी स्थिति को काफी मजबूत किया हैं। गुजरात टाइटंस की सबसे बड़ी ताकत उनका शानदार कंबीनेशन है। शुभमन गिल के देखरेख में खेल रहे टीम के खिलाड़ियों ने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। मोहम्मद सिराज की बेहतरीन गेंदबाजी किसी भी टीम को जल्द समेटने में सक्षम है। उन्होने पांच मैच में उन्होंने 10 विकेट चटकाए हैं। वहीं साई किशोर भी उनका बखूबी साथ निभा रहे है। किशोर ने पांच मैच में 13.30 की औसत से 10 विकेट लिए हैं। साई सुदर्शन ने अपने बल्लेबाजी से से धमाल मचा रखा है। पांच मैच में 54.60 की औसत से उन्होंने 273 रन बनाकर आरेंज कैप की रेस में निकोलस पूरन से एक कदम पीछे हैं। जोस बटलर और कप्तान गिल अब तक हुए सभी मुकाबलों में टीम के लिए वरदान साबित हुए हैं। दोनों टीमें ने अब तक पांच मैच खेले हैं। इनमें गुजरात ने जहां चार में जीत दर्ज की है, वही एलएसजी को एक में जीत मिली है। इकाना स्टेडियम पर एलएसजी और गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया। दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी पर विशेष ध्यान केंद्रित किया।

यह भी पढ़ेः Deep AI और Chat GPT को टक्कर देना आ रहा है Krutrim AI, जानें Ola कब करेगा इसे लॉन्ज


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button