टैरिफ वार में कूदा चीन, अमेरिकी वस्तुओं पर लगाएगा 34 प्रतिशत का शुल्क – Utkal Mail

अमृत विचार। अमेरिका के टेरिफ वॉर में अब एक नया मोड देखने को मिल रहा है। जहां एक ओर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ट ट्रम्प के टेरिफ से दुनिया में हलचल बढ़ी हुई है वहीं, अब चीन ने भी वाशिंगटन से पंगा ले लिया है। चीन ने ईंट का जवाब पत्थर से दिया है। बता दें चीन ने शुक्रवार को अमेरिका पर पलटवार करते हुए वहां से आयातित सभी उत्पादों पर 34 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाने का फैसला किया। यह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चीनी निर्यात पर 34 प्रतिशत शुल्क लगाने के फैसले के जवाब में किया गया है।
चीन ने अमेरिका को दिया जवाब
चीन ने पलटवार करते हुए शुल्क अमेरिकी वस्तुओं पर 10 अप्रैल से 34% का अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका द्वारा व्यापारिक साझेदारों पर ‘जवाबी शुल्क’ लगाए जाने के बाद चीन ने विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में शिकायत दर्ज करायी है। कुछ दिनों पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनॉल्ट ट्रम्प ने कई देशों पर पारस्परिक टेरिफ लगाने की घोषणा की थी जिसमे चीन पर सबसे ज्यादा 34 फीसदी का टैरिफ लगाने का एलान क्या गया था।
किन देशों पर लगाया गया है आयात शुल्क
राष्ट्रपति ट्रम्प के टैरिफ से कई देशों ने इस पर आपत्ति जताई थी। वहीं भारत समेत यूरोप के कई देशों पर अमेरिका ने भरी भरकम टैक्स लगाया है। इसमें चीन पर 34%
आयात शुल्क, यूरोपियन यूनियन पर 20% आयात शुल्क, दक्षिण कोरिया के उत्पादों पर 25% शुल्क, ताइवान पर 32% और जापान पर 24% आयात शुल्क लगाने का एलान किया है।
ये भी पढ़े : इज़रायली हमलों से एक बार फिर दहला गाजा, 24 घंटों में 97 लोगों की मौत