खेल
IPL 2025 : लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आईपीएल मैच आज : घर निकलने से पहले जरूर चेक कर लें रूटचार्ट – Utkal Mail

IPL MATCH LUCKNOW 2025 : राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शनिवार को लखनऊ सुपर जाएंट्स और गुजरात टाइटंस का आईपीएल मैच खेला जाना प्रस्तावित है। यातायात का सुचारू संचालन के लिए सुबह 11 बजे से मैच समाप्ति तक इकाना स्टेडियम के आसपास के मार्गों पर आवश्यकतानुसार ट्रैफिक का डायवर्जन किया गया है। वहीं शनिवार रात में भारी, बड़े वाहनों का डायवर्जन व नो-इंट्री का समय रात्रि 11 बजे से न होकर क्रिकेट मैच की समाप्ति के उपरान्त यातायात सामान्य होने तक रहेगा।
इधर से जा सकेंगे वाहन
- कमता शहीद पथ तिराहा अयोध्या रोड से सामान्य यातायात कमता तिराहा,इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहा, समतामूलक चौराहा, लालबत्ती चौराहा, करियप्पा चौराहा, तेलीबाग चौराहा,बाराबिरवा चौराहा अथवा इन्दिरानहर चौराहा से होते हुये किसान पथ होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
- शहीद पथ कानपुर रोड तिराहा से सामान्य यातायात बाराबिरवा चौराहा/बंगलाबाजार चौराहा/तेलीबाग चौराहा/करियप्पा चौराहा/लालबत्ती चौराहा/1090 चौराहा अथवा दरोगाखेड़ा किसान पथ होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
- गोसाईगंज कस्बा तिराहा सुल्तानपुर रोड से बड़े वाहन/बस/कामर्शियल वाहन अमूल डेरी कटिंग से बांये वृन्दावन योजना अथवा कबीरपुर किसान पथ होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगे ।
- उतरेठिया अण्डरपास चौराहा रायबरेली रोड/कैंण्ट रोड से बड़े वाहन/बस/कामर्शियल वाहन तेलीबाग चौराहा/बाराबिरवा चौराहा/करियप्पा चौराहा अथवा हरीकंशगढ़ी किसान पथ होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगे ।
- हुसडिय़ा अण्डरपास चौराहा की तरफ से सामान्य यातायात शहर क्षेत्र से होकर 1090 चौराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगे ।
- लालबत्ती चौराहा की तरफ से बड़े वाहन/बस /कामर्शियल वाहन लालबत्ती चौराहा से करियप्पा चौराहा, तेलीबाग अथवा बंगलाबाजार चौराहा, बाराबिरवा चौराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
- सुल्तापुर रोड से पुलिस मुख्यालय की तरफ जाने वाले सामान्य यातायात अहिमामऊ चौराहे से दाहिनी तरफ टर्न लेकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
- कमता शहीद पथ तिराहा से कानपुर की तरफ जाने वाले सामान्य यातायात शहीद पथ पर सीधा जा सकेंगे।
- अहिमामऊ से प्लासियो की तरफ यातायात पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा। वाहन अहिमामऊ चौराहा से एचसीएल तिराहा से संस्कृत तिराहा से ओवरहेड गोल चक्कर चौराहा होते हुये अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- इकाना स्टेडियम के पार्किंग में जाने वाले बड़े वाहन/बस/कामर्शियल वाहन को अहिमामऊ चौराहा से होकर जा सकेंगे। इकाना स्टेडियम के आवागमन के लिये यातायात दवाब से बचनें के लिये शहीदपथ के स्थान पर अर्जुनगंज व कैंट मार्ग का भी प्रयोग कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- Lucknow News : एलिवेटेड रोड निर्माण में लगी गर्डर सेट में दुपट्टा फंसने से छात्रा घायल