भारत
अग्निवीर भर्ती के लिए पंजीकरण की बढ़ी लास्ट डेट, जल्द करें अप्लाई – Utkal Mail

अंबाला/चंडीगढ़, अमृत विचारः भारतीय सेना की अग्निवीर भर्ती योजना के तहत वर्ष 2025-26 के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 10 अप्रैल से बढ़ाकर 25 अप्रैल कर दी गयी है। यह जानकारी मंगलवार को सेना भर्ती कार्यालय, अंबाला ने दी।
हरियाणा के छह जिलों अंबाला, कैथल, कुरुक्षेत्र, करनाल, यमुनानगर, पंचकूला और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के पुरुष उम्मीदवारों और हरियाणा, हिमाचल, दिल्ली और चंडीगढ़ की महिला उम्मीदवारों से अग्निवीर भर्ती के 12 मार्च को आवेदन आमंत्रित किए गए थे। उम्मीदवार वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर पंजीकरण करवा सकते हैं।
यह भी पढ़ेः केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में निशुल्क होगी पढ़ाई, बस देनी होगी 300 रुपए की मेस फीस