छत्तीसगढ़ : सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, बीजापुर से 22 नक्सली गिरफ्तार – Utkal Mail

अमृत विचार। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने 22 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के उसूर, जांगला और नेलसनार थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने 22 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि जिले में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत मंगलवार को उसूर थाना से जिला बल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कोबरा बटालियन को गश्त में रवाना किया गया था।
अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने टेकमेटला गांव के जंगल से सात नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार नक्सलियों से टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, बिजली का तार और अन्य सामान बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि इसी तरह जिले के जांगला थाना से जिला बल, जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के संयुक्त दल को बेलचर, भुर्रीपानी और कोटमेटा गांव की ओर गश्त में रवाना किया गया था।
अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने बेलचर गांव के जंगल से छह नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया। नक्सलियों के कब्जे से टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, डेटोनेटर, बिजली का तार, बैटरी, खुदाई का औजार और अन्य सामान बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि जिले के नेलसनार थाना से सुरक्षाबलों को कांदाकरका गांव की ओर रवाना किया गया था।
सुरक्षाबलों ने कांदाकरका के जंगल से नौ नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, डेटोनेटर, बिजली का तार, बैटरी, खुदाई का औजार, नक्सल साहित्य और अन्य सामान बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।
ये भी पढ़े :
जापान में रिलीज होगी 26/11 मुंबई आतंकी हमलों पर बनी फिल्म मेजर, भारतीय दूतावास करेगा स्पेशल स्क्रीनिंग
Lok Bandhu Hospital Fire: लोकबंधु के OPD में मरीजों की भीड़, आग के बाद इलाज प्रभावित, टालने पड़े 12 ऑपरेशन