भारत

Maharashtra election result: कांग्रेस ने महाराष्ट्र के नतीजों को बताया अप्रत्याशित, कहा- षड्यंत्र हुआ – Utkal Mail

नई दिल्ली। कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों को अप्रत्याशित करार देते हुए शनिवार को दावा किया कि विपक्ष को हराने के लिए षडयंत्र हुआ है और राज्य में (विपक्ष को) “निशाना बनाकर” समान अवसर की स्थिति को बिगाड़ा गया है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि झारखंड की जनता ने ध्रुवीकरण की राजनीति को ठुकराया है और देश के लिए सकारात्मक संदेश दिया है।

रमेश ने कहा, “आज का दिन कांग्रेस के लिए कहीं खुशी का कहीं ग़म का दिन है। झारखंड की जनता को बधाई देता हूं कि उन्होंने देश को रास्ता दिखाया है। ध्रुवीकरण की राजनीति को ठुकराया है। सारा चुनाव एक मुद्दे और एक शब्द ‘घुसपैठिए’ पर लड़ा गया, लेकिन जनता ने निर्णायक जवाब दिया।”

उन्होंने कहा कि झारखंड से देश के लिए एक सकारात्मक संदेश है कि ध्रुवीकरण की राजनीति को हराया जा सकता है। रमेश ने आरोप लगाया कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि निशाना बनाकर समान अवसर की स्थिति को बिगाड़ा गया है। उन्होंने कहा, “हमें हराने के लिए कोई न कोई षडयंत्र हुआ।” उनके अनुसार, ये नतीजे अप्रत्याशित, आश्चर्यजनक, अकथनीय है। रमेश ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जो मुद्दे उठाए थे, वो आज भी महत्वपूर्ण हैं और आगे भी रहेंगे।   

महाराष्ट्र के नतीजे अप्रत्याशित, विश्लेषण करेंगे: राहुल 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र के चुनाव नतीजे अप्रत्याशित हैं जिनका विस्तार से विश्लेषण किया जाएगा। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, “झारखंड के लोगों का इंडिया गठबंधन को विशाल जनादेश देने के लिए दिल से धन्यवाद। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी, कांग्रेस और झामुमो के सभी कार्यकर्ताओं को इस विजय के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। प्रदेश में गठबंधन की यह जीत संविधान के साथ जल-जंगल-ज़मीन की रक्षा की जीत है।”

राहुल गांधी ने कहा, ”महाराष्ट्र के नतीजे अप्रत्याशित हैं और इनका विस्तार से विश्लेषण किया जाएगा।” कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के सभी मतदाता भाई-बहनों को उनके समर्थन और सभी कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत के लिए धन्यवाद। 

यह भी पढ़ें:-प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र नतीजों को विकास की जीत बताया, झारखंड में झामुमो गठबंधन को बधाई दी 

 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button