भारत

राहुल गांधी को मिली जमानत, अमित शाह के खिलाफ की थी अपमानजनक टिप्पणी – Utkal Mail

रांचीः कांग्रेस के प्रमुख नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को झारखंड के चाईबासा में एमपी/एमएलए कोर्ट में अपनी उपस्थिति दर्ज की। यह मामला 2018 में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित तौर पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से जुड़ा है, जिसके लिए उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज किया गया था। कोर्ट ने आज सुनवाई के बाद राहुल गांधी को जमानत दे दी है। आइए इस पूरे मामले की जानकारी विस्तार से जानते हैं।

क्या है मामला?

प्रताप कुमार नामक व्यक्ति ने राहुल गांधी के खिलाफ यह मानहानि का मुकदमा दायर किया है। उनके अनुसार, 2018 में चाईबासा में आयोजित एक जनसभा के दौरान राहुल गांधी ने अमित शाह के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां की थीं। याचिकाकर्ता का दावा है कि राहुल गांधी ने जानबूझकर अमित शाह की छवि को नुकसान पहुंचाने के इरादे से ये बयान दिए थे। इस आधार पर चाईबासा की मजिस्ट्रेट कोर्ट में यह मामला दर्ज किया गया।

चाईबासा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

राहुल गांधी की कोर्ट में पेशी को देखते हुए चाईबासा में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया था। प्रशासन ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक इंतजाम किए। टाटा कॉलेज ग्राउंड में हेलीपैड की व्यवस्था की गई थी, ताकि राहुल गांधी की आवाजाही सुगम हो। बताया जा रहा है कि कोर्ट की कार्यवाही पूरी होने के बाद राहुल गांधी रांची वापस लौट जाएंगे।

झारखंड यात्रा का उद्देश्य

राहुल गांधी मंगलवार को झारखंड के दौरे पर आए थे, जहां वे वरिष्ठ आदिवासी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। इसके बाद बुधवार को वे चाईबासा में इस मानहानि मामले में कोर्ट में पेश हुए।

इस तरह, यह मामला राजनीतिक और कानूनी दृष्टिकोण से काफी चर्चा में रहा। कोर्ट द्वारा जमानत मिलने के बाद अब इस मामले में आगे की सुनवाई पर सबकी नजरें टिकी हैं।

यह भी पढ़ेंः ब्राजील के राष्ट्रपति ने ठुकराया ट्रंप का ऑफर, कहा- ट्रंप को फोन क्यों करूं, मैं PM मोदी से बात करूंगा… टैरिफ विवाद को लेकर विश्वभर में मची हलचल


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button