IPL 2025, CSK vs SRH : सनराइजर्स हैदराबाद ने दमदार बल्लेबाजी कर चेन्नई को हराया, 5 विकेट से जीता मैच – Utkal Mail

CSK vs SRH IPL : बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुक्रवार को आईपीएल का 43वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला गया। सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहली पारी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 19.5 ओवर में 154 रन बनाए। जिसमें चेन्नई के लिए डेवाल्ड ब्रेविस ने सबसे ज्यादा 42 और आयुष म्हात्रे ने 30 रन बनाए। हैदराबाद के लिए हर्षल पटेल ने 4 विकेट लिए। चेन्नई सुपर किंग्स को पहले ही गेंद पर झटका लगा। सलामी बल्लेबाज शेख रशीद बिना खाता खोले आउट हुए। शमी ने उन्हें पवेलियन भेजा।
सैम करन 10 गेंद में 9 रन बनाकर आउट हुए। आयुष म्हात्रे ने 19 गेंद में 30 रन का योगदान दिया। रविंद्र जडेजा 17 गेंद में 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे। डेवाल्ड ब्रेविस 25 गेंद में 42 रन बनाकर आउट हुए। शिवम दुबे ने 9 गेंद में 12 रन का योगदान दिया। कप्तान एमएस धोनी 10 गेंद में 6 रन ही बना सके। अंशुल कंबोज ने दो रन बनाए। हालांकि, 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। पहले ही ओवर में अभिषेक शर्मा का आउट हो गए। इसके अलावा ट्रेविस हेड 16 गेंद में 19 रन बनाकर आउट हो गए। हेनरिक क्लासेन सात रन ही बना सके। ईशान किशन 34 गेंद में 44 रन बनाकर नूर अहमद का शिकार हुए। फिलहाल, सनराइजर्स हैदराबाद ने दमदार बैटिंग कर चेन्नई सुपर किंग्स को हरा दिया है। यह मैच पांच विकेट से जीत लिया है।
यह भी पढ़ें:- Pahalgam Terror Attack : पांच पाकिस्तान भेजे गये, तीन नागरिकों को नोटिस, एलआईयू की टीम लगातार कर रही निगरानी