IPL 2024 : केकेआर टीम को जाना था कोलकाता, अचानक देर रात वाराणसी में हुई फ्लाइट की लैंडिंग…जानिए – Utkal Mail

नई दिल्ली। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों की लखनऊ से कोलकाता की उड़ान खराब मौसम के कारण बाधित होने से उन्हें रात वाराणसी में गुजारनी पड़ी। लखनऊ सुपर जाइंट्स को रविवार को 98 रन से हराने के बाद श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम सोमवार की शाम कोलकाता के लिये रवाना हुई । टीम को 7 बजकर 25 मिनट पर कोलकाता पहुंचना था। चार्टर्ड उड़ान को पहले गुवाहाटी की ओर रवाना किया गया और फिर वाराणसी मोड़ा गया।
Travel update: KKR’s charter flight from Lucknow to Kolkata diverted to Guwahati due to bad weather ⛈️
Flight currently standing at the Guwahati Airport tarmac. More updates soon pic.twitter.com/XFPTHgM2FJ
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 6, 2024
खराब मौसम के कारण कोलकाता में विमान का उतरना असंभव था। केकेआर मीडिया टीम ने रात पौने नौ बजे बताया कि कोलकाता में खराब मौसम के कारण केकेआर की चार्टर्ड उड़ान को गुवाहाटी मोड़ दिया गया। इसके एक घंटे बाद कहा गया कि कोलकाता उड़ाने के लिये हरी झंडी मिल चुकी है लेकिन फिर मौसम अनुकूल नहीं होने के कारण उसे वाराणसी की ओर मोड़ दिया गया।
रात एक बजकर 15 मिनट पर जारी अपडेट में कहा गया, उड़ान गुवाहाटी से कोलकाता जानी थी लेकिन खराब मौसम के कारण रात 11 बजे नहीं उतर सकी। खराब मौसम के कारण सारे प्रयास नाकाम रहे और अब वाराणसी की ओर । अभी अभी यहां उतरे हैं। केकेआर टीम रात में वाराणसी रूकने के बाद दोपहर में कोलकाता रवाना होगी। उसे अगला मैच कोलकाता में 11 मई को मुंबई इंडियंस से खेलना है।
ये भी पढ़ें : IPL 2024 : मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी कोच कीरोन पोलार्ड ने कहा- जसप्रीत बुमराह को आराम देने का कोई इरादा नहीं