खेल

IND vs ENG: ऐसी पलटी बाजी की वाह-वाह करती रह गई दुनिया, पांच टेस्ट… हर दिन हुए रोमानचक मुकाबले, जानें आखिरी बार कब हुआ था ऐसा रोमांच? – Utkal Mail


IND vs ENG: जब भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हुई थी, तब शायद ही किसी ने अनुमान लगाया होगा कि हर एक मुकाबला पूरे पांच दिन तक खेला जाएगा। लेकिन इस बार ऐसा ही अनोखा नजारा देखने को मिला है। क्रिकेट इतिहास में ऐसा बहुत कम बार होता है। क्या आप जानते हैं कि आखिरी बार कब सभी पांच टेस्ट मैच पांचवें दिन तक खिंचे थे? आइए, इस रोमांचक जानकारी को विस्तार से जानते हैं।

चार मैचों के बाद इंग्लैंड की बढ़त, मगर सीरीज अभी अनिश्चित

भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों के बाद सीरीज का परिणाम अभी भी अधर में है। इंग्लैंड ने दो मैच जीतकर बढ़त बना ली है, जबकि भारत ने एक मैच में जीत हासिल की है। एक मुकाबला ड्रॉ रहा। यानी इंग्लैंड फिलहाल आगे है, लेकिन भारत के लिए अभी सब खत्म नहीं हुआ। अगर भारतीय टीम पांचवां टेस्ट जीत लेती है, तो सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म होगी। दूसरी ओर, इंग्लैंड की जीत उसे सीरीज का विजेता बना देगी।

पहले चारों मैच पांचवें दिन के आखिरी सत्र तक पहुंचे

इस सीरीज की सबसे खास बात यह रही कि सभी चार टेस्ट मैच पूरे पांच दिन तक चले। कोई भी मुकाबला चार दिन या उससे कम में खत्म नहीं हुआ। पहले चारों मैच पांचवें दिन के तीसरे सत्र तक खिंचे। पांचवां टेस्ट भी पांचवें दिन तक पहुंच चुका है, लेकिन इसकी संभावना कम है कि यह आखिरी सत्र तक जाएगा। जिस भी टीम ने इस मैच में बढ़त बनाई, वह संभवतः पहले सत्र में ही जीत हासिल कर लेगी। हालांकि, बारिश का प्रभाव इस समीकरण को बदल सकता है। अगर मौसम ने साथ दिया, तो पहला सत्र शुरू होने के डेढ़ घंटे के भीतर नतीजा सामने आ सकता है।

2017-18 की एशेज सीरीज में दिखा था ऐसा नजारा

इससे पहले, 2017-18 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली गई एशेज सीरीज में सभी पांच टेस्ट मैच पांचवें दिन तक खेले गए थे। इसके बाद से सात साल बीत चुके हैं, और इस दौरान कई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज हुईं, लेकिन ऐसा रोमांच दोबारा नहीं देखा गया। यह दर्शाता है कि भारत-इंग्लैंड सीरीज कितनी कांटे की टक्कर वाली और रोमांचक रही है। पांचवां टेस्ट अभी पांचवें दिन में है, और यह कहना मुश्किल है कि जीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा।

यह भी पढ़ेंः ओवल टेस्ट: सिराज ने खोला पंजा, रोमांचक मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 6 रनों से हराया


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button