बेंगलुरु : IPL मैच के दौरान भिड़े IPS और IT कमिश्नर की फैमिली, गाली गलौज और यौन उत्पीड़न का लगा आरोप, जानिए पूरा मामला – Utkal Mail

बेंगलुरु। बेंगलुरु में M. चिन्नास्वामी स्टेडियम में IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) के हालिया मैच के दौरान भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के एक वरिष्ठ अधिकारी के बच्चों के उत्पीड़न की शिकायत के बाद यौन उत्पीड़न एवं आपराधिक धमकी का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी कि घटना 3 मई को रात करीब 9 बजकर 40 मिनट पर स्टेडियम में महंगे टिकट वाले बैठने के स्थान ‘डायमंड बॉक्स’ में हुई।
शिकायतकर्ता IPS अधिकारी की पत्नी के अनुसार, दो अज्ञात लोगों ने उनके 22 वर्षीय बेटे से दुर्व्यवहार किया और उनकी 26 वर्षीय बेटी को गलत तरीके से छुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि अज्ञात लोगों ने जोर-जोर से चिल्लाकर दंपत्ति के बच्चों को धमकाया और परेशान किया। इतना ही नहीं उन्होंने उनकी बेटी से भी दुर्व्यवहार किया और उससे ‘अभद्र’ व्यवहार किया।
शिकायतकर्ता ने दावा किया कि पूरी घटना उनके बेटे ने अपने मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड की है। पुलिस ने कहा कि घटना में शामिल संदिग्धों में से एक वरिष्ठ आयकर अधिकारी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 351 (1) (आपराधिक धमकी), 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) 75 (1) (यौन उत्पीड़न), 79 (किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से किए गए आपराधिक कृत्य) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है। घटना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु RCB और चेन्नई सुपर किंग्स CSK के बीच मैच के दौरान हुई।
ये भी पढ़े : Playoff Week : ईडन गार्डन में होगा चेन्नई और कोलकाता का मुकाबला, रोमांचक होगी प्लेऑफ की लड़ाई