भारत

थमने का नाम नहीं ले रहा कन्नड़ भाषा विवाद, कमला हासन पर भड़के बीजेपी नेता, कहा-माफी मांगने से कोई छोटा नहीं, अहंकार से कोई.. – Utkal Mail

बेंगलुरु। अभिनेता कमल हासन ने मंगलवार को कहा कि कन्नड़ भाषा के संबंध में ‘ठग लाइफ’ के ऑडियो लॉन्च कार्यक्रम में दिए गए उनके बयान को गलत समझा गया और शब्दों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया। ‘कर्नाटक फिल्म चेंबर ऑफ कॉमर्स’ (केएफसीसी) को लिखे पत्र में अभिनेता ने कहा, ‘मुझे दुख है कि ठग लाइफ ऑडियो लॉन्च पर मेरे बयान को, जो कि दिग्गज डॉ. राजकुमार के परिवार, विशेषरूप से शिव राजकुमार के प्रति वास्तविक स्नेह से कहा गया था, को गलत समझा गया और शब्दों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया।’ 

उन्होंने कहा कि उनका आशय केवल यह बताना था कि ‘हम सब एक हैं, और एक ही (भाषाई) परिवार से हैं तथा उनका आशय किसी भी तरह से कन्नड़ भाषा को कमतर आंकना नहीं था।’ हासन ने कहा, ‘कन्नड़ भाषा की समृद्ध विरासत पर कोई विवाद या बहस नहीं है।’ उन्होंने कहा कि वह यह पत्र कर्नाटक के लोगों के प्रति गहरे सम्मान के साथ लिख रहे हैं। 

इस बीच केएफसीसी के अध्यक्ष एम नरसिम्हालु ने ‘न्यूज़ एजेंसी’ से बातचीत में कहा, ‘मामला अब अदालत में है। हम वही करेंगे जो अदालत हमें करने के लिए कहेगी।’ इस मामले पर विचार-विमर्श करने के लिए केएफसीसी की प्रस्तावित कार्यकारी समिति की बैठक कर्नाटक उच्च न्यायालय में इस मुद्दे पर सुनवाई के मद्देनजर स्थगित कर दी गई। 

अभिनेता ने फिल्म चेंबर को लिखे अपने पत्र में कहा कि ‘तमिल की तरह कन्नड़ की भी एक गौरवशाली साहित्यिक और सांस्कृतिक परंपरा है’ जिसको उन्होंने हमेशा सराहा है। हासन ने कहा कि पूरे करियर के दौरान कन्नड़ भाषी समुदाय ने उनके प्रति गर्मजोशी दिखाई है और स्नेह दिया है। उन्होंने कहा कि भाषा के प्रति उनका प्रेम सच्चा है और कन्नड़ लोगों में अपनी मातृभाषा के प्रति जो प्रेम है उसके प्रति उनके मन में बहुत सम्मान है। 

तमिल, कन्नड़, तेलुगु, मलयालम और अन्य सभी भारतीय भाषाओं के साथ उनका जुड़ाव भी दिल से है। हासन ने कहा, ‘मैं हमेशा सभी भारतीय भाषाओं के समान सम्मान के पक्ष में रहा हूं और किसी एक भाषा के दूसरे पर प्रभुत्व के खिलाफ हूं, क्योंकि इस तरह का असंतुलन भारत संघ के भाषाई ताने-बाने को कमजोर करता है।’ हासन ने कहा कि वह सिनेमा की भाषा बोलते हैं जो सार्वभौमिक है, एक ऐसी भाषा जो ‘केवल प्रेम और जुड़ाव जानती है।’ उन्होंने कहा कि उनका बयान केवल जुड़ाव और एकता स्थापित करने के लिए था। केएफसीसी ने पहले घोषणा की थी कि जब तक अभिनेता अपने हालिया बयान के लिए माफ़ी नहीं मांगते वह ‘ठग लाइफ’ का बहिष्कार करेगा। 

माफी मांगने से कोई छोटा नहीं होता, अहंकार से कोई बड़ा नहीं होता 

कन्नड़ भाषा के बारे में ‘असंवेदनशील बातें’ करने के लिए अभिनेता कमल हासन की आलोचना करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता बी.एस येदियुरप्पा ने मंगलवार को कहा कि उन्हें कन्नड़भाषियों और कर्नाटकवासियों से सम्मानपूर्वक माफी मांगनी चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि माफी मांगने से कोई छोटा नहीं होता और न ही अहंकार से कोई बड़ा होता है। 

अभिनेता से नेता बने हासन ने अपनी फिल्म ‘ठग लाइफ’ के प्रचार कार्यक्रम के दौरान हाल में कहा था कि “कन्नड़ का जन्म तमिल से हुआ है”, जिससे कन्नड़ समर्थक समूहों और सांस्कृतिक संगठनों में व्यापक आक्रोश फैल गया है। येदियुरप्पा ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘कन्नड़ सत्य है, कन्नड़ शाश्वत है’ यह न केवल कन्नड़ भाषी लोगों का जयघोष है, बल्कि यह कन्नड़भाषियों की देवी मां भुवनेश्वरी के प्रति कन्नड़ लोगों की प्रतिज्ञा भी है। 
 
उन्होंने कहा, ‘कई वरिष्ठ भाषा विशेषज्ञों ने यह साबित किया है कि कन्नड़ की उत्पत्ति किसी विशिष्ट भाषा से नहीं हुई है। यह अत्यंत खेदजनक और निंदनीय है कि इतिहासकार और भाषा विशेषज्ञ न होने के बावजूद कलाकार कमल हासन ने कन्नड़ भाषा के बारे में असंवेदनशील बात कही है।’

भाजपा ने कहा, “उनका व्यवहार अनावश्यक रूप से शांति, सद्भाव और एकता को बाधित करता है, जो सही नहीं है। अपनी राय व्यक्त करने के उत्साह में, उन्होंने करोड़ों कन्नड़ लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, और उन्हें कन्नड़भाषियों और कन्नड़ लोगों से सम्मानपूर्वक माफी मांगनी चाहिए। माफी मांगने से कोई छोटा नहीं होता, न ही अहंकार से कोई बड़ा होता है।’ हासन ने हाल में माफी मांगने से इनकार कर दिया था और कहा था कि वह कानून और न्याय में विश्वास करते हैं तथा कर्नाटक के लिए उनका प्रेम सच्चा है। 

ये भी पढ़े :कन्नड़ भाषा विवाद पर साउथ एक्टर को HC की फटकार, कहा – कमल हासन हो या कोई..


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button