बिज़नेस

RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा बोले, आर्थिक गतिविधियों पर भारत-पाक संघर्ष का नाममात्र का प्रभाव  – Utkal Mail

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​ने शुक्रवार को कहा कि पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बनी संघर्ष की स्थिति का आर्थिक गतिविधियों पर नाममात्र का प्रभाव पड़ा है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत होने के बाद भारतीय सशस्त्र बलों ने पिछले महीने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर पाकिस्तान के नियंत्रण वाले आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया था। 

जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान ने भी हमला कर सीमावर्ती जिलों को निशाना बनाने की कोशिश की थी। मल्होत्रा ने यहां द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा के लिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इस संघर्ष के संदर्भ में कहा, ‘इसका आर्थिक गतिविधियों पर बहुत सीमित और नगण्य प्रभाव पड़ा। उन दिनों इसका कुछ प्रभाव पड़ा था। खासकर उत्तर भारत में हवाई अड्डे बंद हो गए थे और हवाई यात्रियों की आवाजाही में निश्चित रूप से कमी आई थी। लेकिन आपूर्ति श्रृंखला में कोई बड़ी बाधा नहीं आई थी।’ 

उन्होंने कहा कि कुछ दिन के लिए उन इलाकों और कुछ क्षेत्रों में कीमतें बढ़ गई थीं लेकिन अब सब सामान्य हो गया है। आरबीआई गवर्नर ने कहा कि इस संघर्ष का आर्थिक गतिविधि, वृद्धि, मुद्रास्फीति पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा। पिछले कुछ दिन से कोविड-19 संक्रमण के मामलों में हुई वृद्धि पर मल्होत्रा ने कहा कि यह अभी चिंता का विषय नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह कई वायरस में से एक बन गया है। उम्मीद है कि यह ऐसे ही रहेगा।

ये भी पढ़े : RBI ने Repo Rate किया आधा, लोन सस्ता होने से भारतीय उद्योग जगत में खुशी की लहर

 


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button