IND vs AUS 4th Test : बॉक्सिंग डे टेस्ट में ख्वाजा के बाद लाबुशेन की फिफ्टी, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 200 रन के पार – Utkal Mail

मेलबर्न। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज (26 दिसंबर) से मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 220 रन से ज्यादा हो चुका है। मार्नस लाबुशेन-स्टीव स्मिथ क्रीज पर हैं। सीरीज में दोनों ही टीमें फिलहाल 1-1 मैच जीतकर बराबरी पर हैं।
मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ नाबाद हैं। दोनों के बीच फिफ्टी पार्टनरशिप हो चुकी है। लाबुशेन फिफ्टी पूरी कर चुके हैं। उस्मान ख्वाजा 57 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने केएल राहुल के हाथों कैच कराया। बुमराह ने ख्वाजा को 5वीं बार आउट किया है। डेब्यू मैच खेल रहे सैम कोंस्टास (60 रन) को रवींद्र जडेजा ने पवेलियन भेजा था।
ऑस्ट्रेलिया के दो विकेट पर 176 रन
जसप्रीत बुमराह ने दूसरे सत्र में उस्मान ख्वाजा का विकेट लिया जबकि ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन बृहस्पतिवार को चाय तक दो विकेट पर 176 रन बना लिए । पहले सत्र में जहां ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाये , वहीं दूसरे सत्र में गति धीमी पड़ गई और कुल 64 रन ही बने। ख्वाजा (57) श्रृंखला में अपना पहला अर्धशतक जमाकर बुमराह की गेंद पर मिडविकेट में केएल राहुल को कैच दे बैठे। चाय के समय स्टीव स्मिथ 10 और मार्नस लाबुशेन 44 रन बनाकर खेल रहे थे।
ये भी पढे़ं : साल 2024 में भारतीय क्रिकेट: आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार खत्म किया पर घरेलू श्रृंखला में मिली हार