धर्म

कावंड़ यात्रा: 3 व्हाट्सएप ग्रुप से मानीटरिंग, प्रत्येक शिवालय पर खुलेगा एक थाना, घाटों पर बनेंगे होल्डिंग एरिया – Utkal Mail

लखनऊ, अमृत विचार। कावंड़ यात्रा पर पुलिस ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के विशेष इंतजाम किये हैं। इसकी मॉनीटरिेंग के लिए तीन व्हाट्सएप ग्रुप बनाये गये हैं। यह ग्रुप यातायात, सोशल मीडिया और लीडर्स ग्रुप के नाम से जाने जाएंगे। इनके जरिये सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जाएगा। वहीं प्रत्येक शिवालय पर एक थाना खोला जाएगा। साथ ही हर घाट पर होल्डिंग एरिया बनाए जाएंगे। यह जानकारी डीजीपी राजीव कृष्ण ने दी।

डीजीपी राजीव कृष्ण के मुताबिक यातायात प्रबंधक के संबंध में एडवाइजरी जारी की गई है। उसी के अनुसार कावंड़ यात्रा के दौरान प्रबंधन किये जाएंगे। नदी और नहर के घाटों पर प्रशिक्षित गोताखोर व स्थानीय गोताखोर लगाए गए हैं। घाटों पर सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग व प्रकाश के पर्याप्त इंतजाम हैं। संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में उनके जिले और प्रदेश से पूरी जानकारी हासिल करने के निर्देश दिये गये है। 

वहीं, एएनपीआर कैमरे की मदद से संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जाए। पूर्व की आतंकी घटनाओं में प्रदर्शित हुए गाड़ी नंबरों की चेकिंग की जाए। एआई एम्बेडिड कैमरों से एफआरएस (फेसियल रिकग्नाइस सिस्टम) की सहायता से आतंकवादी व विध्वंसकारी संगठनों व व्यक्तियों की जा रही है। साथ में कावंड़ शिवरों, शिवालयों, धार्मिक स्थलों एवं महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड एवं कावड़ मार्गो, घाट इत्यादि पर एएस चेक टीम/बीडीडीएस टीम से चेकिंग अवश्य करायी जाय।

सात स्तरीय सुरक्षा का ब्लू प्रिंट तैयार

सुरक्षा के सात स्तरीय योजना का ब्लू प्रिंट तैयार किया गया है। इसमें प्रथम स्तर पर मार्ग ड्यूटी, द्वितीय स्तर पर संपूर्ण थानाक्षेत्र, तृतीय सर्किल, चतुर्थ देहात व शहर क्षेत्र, पंचम जनपद, षष्टम परिक्षेत्र और सप्तम स्तर पर जोन के सभी जिलों व सीमावर्ती अंतरराज्यीय जनपदों से समन्वय बनाए जाने व कावंड़ मार्ग के लिए यातायात, कानून-व्यवस्था, आपातकालीन स्थिति और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कर्मचारी व अधिकारी तैनात किए गये हैं।

एआई युक्त कैमरों से होगी भीड़ पर निगरानी

डीजीपी राजीव कृष्ण के मुताबिक सुरक्षा को हाईटेक बनाया गया है। कावंड़ यात्रा के दौरान घाटों, रास्तों पर होने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ पर निगरानी रखने के लिए एआई युक्त कैमरों का प्रयोग किया जाएगा। साथ ही एएनपीआर कैमरे भी लगाए गए हैं। एक किमी पर बाइक सवार दो पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। संवेदनशील स्थानों पर 60 पुलिस चौकियां व अस्थाई थाना बनाया गया है। प्रत्येक जनपद में क्यूआरटी टीम लगाई गई है।

 ये भी पढ़े : मुख्य सचिव के निर्देश: खाद की कालाबाजारी, जमाखोरी की सूचना पर जिम्मेदारों पर होगी कार्रवाई, सभी केंद्रों पर उर्वरक करायें उपलब्ध

 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button