बिज़नेस

सकारात्मक रुख के बीच चौतरफा लिवाली से शेयर बाजार में तेजी लौटी: सूचकांक हरे निशान पर बंद, सेंसेक्स 317 और निफ्टी 113 अंक चढ़ा  – Utkal Mail

मुंबई। विदेशों से मिले सकारात्मक रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को चार दिन बाद तेजी लौट आयी। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 317.45 अंक की तेजी के साथ 82,570.91 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 113.50 अंक यानी 0.45 प्रतिशत की बढ़त में 25,195.80 अंक पर पहुंच गया। बाजार में चौतरफा लिवाली रही। सेंसेक्स की 30 में से 22 कंपनियों में तेजी रही जबकि आठ में गिरावट देखी गई।

सनफार्मा के शेयर सबसे ज्यादा 2.71 फीसदी चढ़े। एचसीएल टेक में 3.31 प्रतिशत की गिरावट रही। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में निफ्टी के साथ दूसरे सूचकांक भी हरे निशान में रहे। निफ्टी-100 में 0.49 प्रतिशत और निफ्टी मिडकैप-100 में 0.95 प्रतिशत की तेजी रही। बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल समेत सभी सेक्टरों में लिवाल से इनके सूचकांक हरे निशान में बंद हुए। 

ये भी पढ़े : चार सत्र की गिरावट के बाद कारोबार में तेजी, सेंसेक्स में शामिल इन कंपनियों के शेयर उछले, निफ्टी में 68.85 अंक की बढ़त


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button