Kia Carens Clavis EV: 39 मिनट में फुल चार्जिंग के साथ मिलेगी 490 किमी की रेंज, किआ ने पेश ‘कैरेंस क्लेविस’ कार, जानें कीमत – Utkal Mail

नई दिल्ली। किआ इंडिया ने अपने इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए मंगलवार को अपनी पहली स्वदेशी निर्मित इलेक्ट्रिक कार ‘कैरेंस क्लैविस ईवी’ को बाजार में उतारा। इस मॉडल का निर्माण कंपनी के आंध्र प्रदेश के अनंतपुर स्थित प्लांट में किया जा रहा है। किआ पहले से ही भारत में दो आयातित इलेक्ट्रिक मॉडल्स, ईवी6 और ईवी9, की बिक्री कर रही है।
किआ इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ ग्वांगु ली ने कहा, “पिछले कुछ वर्षों में हमने वैश्विक स्तर पर एक मजबूत इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट विकसित किया है। भारत में अपनी इस विशेषज्ञता को लाने पर हमें गर्व है। ‘कैरेंस क्लैविस ईवी’ हमारी इस दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।”
यह इलेक्ट्रिक कार दो बैटरी विकल्पों—42 किलोवाट और 51.4 किलोवाट—के साथ उपलब्ध है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 17.99 लाख रुपये से शुरू होकर 24.49 लाख रुपये तक जाती है। ली ने बताया कि इस कार को भारत जैसे गतिशील और महत्वाकांक्षी देश की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है।
लुक और डिज़ाइन
किआ ने हाल ही में कैरेंस क्लैविस का पेट्रोल-डीजल संस्करण भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। इसका इलेक्ट्रिक संस्करण डिज़ाइन और लुक के मामले में अपने ICE मॉडल से काफी मिलता-जुलता है। इसमें आइस-क्यूब पैटर्न वाले हेडलैंप और पतली एलईडी लाइट बार दी गई है। हालांकि, दोनों मॉडल्स में अंतर स्पष्ट करने के लिए किआ ने इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं, जो इसके बाहरी डिज़ाइन में नजर आते हैं।
इसमें नया डिज़ाइन किया गया बंपर और MPV के सामने चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। साथ ही, LED DRLs को पतले लाइटिंग बैंड के साथ जोड़ा गया है। सामान्य क्लैविस में यह एक कंट्रास्टिंग ट्रिम की तरह दिखता है। इसके अलावा, नए आइस-क्यूब्ड LED फॉग लैंप और निचले बंपर पर सिल्वर ट्रिम शामिल किया गया है। साइड प्रोफाइल में नए एयरो-ऑप्टिमाइज़्ड अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। पीछे की ओर, EV बैज को छोड़कर, यह रेगुलर कैरेंस जैसी ही दिखती है।
पावर, परफॉर्मेंस और रेंज
कैरेंस क्लैविस ईवी हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक से कई मायनों में समानताएं रखती है। इस इलेक्ट्रिक कार में भी दो बैटरी पैक विकल्प दिए गए हैं—42 kWh बैटरी, जो 404 किमी की रेंज देती है, और 51.4 kWh बैटरी, जो 490 किमी की रेंज प्रदान करती है। कंपनी का दावा है कि 100kW डीसी फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी मात्र 39 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज हो सकती है।
इसमें 171 हॉर्सपावर और 255 Nm का टॉर्क देने वाला फ्रंट-एक्सल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर लगा है। किआ के अनुसार, यह कार 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार केवल 8.4 सेकंड में हासिल कर लेती है। इसमें 4-लेवल रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम और स्टीयरिंग कॉलम-माउंटेड ड्राइव सिलेक्टर भी है, जिससे ड्राइवर अलग-अलग सड़क परिस्थितियों के लिए ड्राइविंग मोड चुन सकता है।
यह भी पढ़ें: डरबन सुपर जायंट्स के चौथे सीजन के लिए मुख्य कोच नियुक्त हुए लांस क्लूजनर