भारत ने UNSC में पाकिस्तान को दिया करारा जवाब, कश्मीर और आतंकवाद पर बोले डार- बर्दाश्त नहीं… – Utkal Mail

India Slams PAK On UNSC: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार द्वारा कश्मीर मुद्दे को उठाने पर भारत ने तीखी प्रतिक्रिया दी। भारत के स्थायी प्रतिनिधि पी. हरीश ने पाकिस्तान को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि एक तरफ भारत है, जो एक मजबूत लोकतंत्र, तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था और समावेशी समाज का प्रतीक है, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान है, जो आतंकवाद और कट्टरता में डूबा हुआ है और बार-बार अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से कर्ज लेने को मजबूर है।
पी. हरीश ने अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा पर चर्चा के दौरान स्पष्ट किया कि कुछ मूलभूत सिद्धांतों का सम्मान करना अनिवार्य है, जिनमें आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति प्रमुख है। उन्होंने कहा कि परिषद के किसी भी सदस्य को ऐसे व्यवहार में शामिल होकर उपदेश देने का अधिकार नहीं है, जो वैश्विक समुदाय के लिए अस्वीकार्य है।
सीजफायर पर भारत की दो टूक
सीजफायर के मुद्दे पर पी. हरीश ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के मुख्य लक्ष्यों को हासिल करने के बाद भारत ने पाकिस्तान के अनुरोध पर सैन्य गतिविधियों को रोक दिया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत ने हमेशा शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने की दिशा में कदम उठाए हैं।
कश्मीर और सिंधु जल संधि पर पाकिस्तान को लताड़
पाकिस्तान द्वारा कश्मीर और सिंधु जल संधि का मुद्दा उठाने पर राजदूत हरीश ने कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने दोहराया कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और रहेगा। भारत अपनी संप्रभुता पर किसी भी तरह के सवाल को बर्दाश्त नहीं करेगा। पाकिस्तान द्वारा कश्मीर मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंच पर लाने और सिंधु जल संधि का जिक्र करने की कोशिश को खारिज करते हुए हरीश ने कहा कि आतंकवाद और शांति जैसे मुद्दों पर पाकिस्तान का दोमुंहा रवैया निंदनीय है।
भारत ने UNSC में अपनी स्थिति को स्पष्ट करते हुए पाकिस्तान के दावों को सिरे से खारिज कर दिया और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया।
यह भी पढ़ेः उत्तर प्रदेश में मानसून सुस्त, उमस भरी गर्मी से लोग परेशान, जानें कब होगी बारिश