घरेलू शेयर बाजारों में लौटी तेजी: दो सप्ताह के उच्चतम स्तर पर प्रमुख सूचकांक, बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार – Utkal Mail

मुंबई। विदेशों से मिले सकारात्मक रुख के बीच घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी लौट आयी। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 539.83 अंक (0.66 प्रतिशत) की तेजी के साथ 82,726.64 अंक पर पुहँच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी-50 भी 159 अंक यानी 0.63 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,219.90 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले सोमवार को बाजार में तेजी रही थी जबकि मंगलवार को इसमें हल्की गिरावट देखी गयी। दोनों लगभग दो सप्ताह के उच्चतम स्तर पर हैं।
अमेरिका और जापान के बीच आयात शुल्क और निवेश संबंधी व्यापार समझौते के बाद विदेशी बाजारों जबरदस्त तेजी देखी गयी है। जापान का निक्केई 3.51 प्रतिशत की बढ़त में बंद हुआ। हांगकांग का हैंगसेंग 1.62 प्रतिशत मजबूत हुआ। हालांकि चीन का शंघाई कंपोजिट लगभग सपाट रहा। ब्रिटेन का एफटीएसई और जर्मनी का डैक्स शुरुआती कारोबार में क्रमशः 0.54 फीसदी और 0.84 फीसदी ऊपर थे।
सकारात्मक वैश्विक रुख से उत्साहित निवेशकों की लिवाली से सेंसेक्स 265 अंक चढ़कर 82,451.87 अंक पर खुला और पूरे दिन मजबूत बना रहा। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 22 के शेयर हरे निशान में रहे। टाटा मोटर्स में सर्वाधिक 2.51 फीसदी की तेजी रही। भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, मारुति सुजुकी और बजाज फिनसर्व के शेयर भी एक से दो प्रतिशत के बीच चढ़े।
सेंसेक्स में हिंदुस्तान यूनिलिवर का शेयर सबसे ज्यादा 1.19 फीसदी टूट गया। निफ्टी-50 की शुरुआत 78.45 अंक की तेजी में 25,139.35 अंक से हुई। यह नीचे 25,085.50 अंक और ऊपर 25,233.50 अंक को छुने के बाद अंत में 0.63 फीसदी की तेजी में बंद हुआ। चौतरफा लिवाली के बीच मझौली और छोटी कंपनियों में भी उछाल देखा गया। एनएसई में रियलिटी, एफएमसीजी और मीडिया को छो़ड़कर अन्य सेक्टरों के सूचकांक हरे निशान में बंद हुये।
ये भी पढ़े : एशियाई बाजारों में तेजी के चलते शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स-निफ्टी में भी बढ़त