भारत-पाक युद्धविराम की मध्यस्थता पर चुप्पी क्यों? राहुल गांधी का PM मोदी पर हमला – Utkal Mail

दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आज फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम समझौते की मध्यस्थता के बार-बार किए गए दावों पर उनकी चुप्पी पर सवाल उठाया। श्री गांधी ने संसद भवन परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए सरकार की विदेश नीति, राष्ट्रीय सुरक्षा और ऑपरेशन सिंदूर से निपटने के तरीके पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री क्या बयान देंगे कि श्री ट्रंप ने युद्धविराम की मध्यस्थता की? वह ऐसा नहीं कह सकते।
लेकिन सच्चाई यह है कि ट्रंप ने युद्धविराम की मध्यस्थता की थी और पूरी दुनिया यह जानती है। उन्होंने कहा श्री ट्रंप ने कम से कम 25 मौकों पर दावा किया है कि युद्धविराम समझौते की मध्यस्थता में उनकी भूमिका थी। उन्होंने कहा कि युद्धविराम कराने वाले श्री ट्रंप कौन होते हैं? यह उनका काम नहीं है। फिर भी श्री मोदी ने एक बार भी जवाब नहीं दिया। यह सच्चाई है और आप इससे भाग नहीं सकते।
कांग्रेस नेता ने कहा कि एक तरफ सरकार कहती है कि ऑपरेशन सिंदूर जारी है। दूसरी तरफ, वह जीत का जश्न मना रही है। और इस बीच, श्री ट्रंप बार-बार कह रहे हैं कि उन्होंने युद्धविराम करवाया है। ज़ाहिर है, कुछ तो गड़बड़ है। उन्होंने् मोदी सरकार के कार्यकाल में भारत की विदेश नीति के कमज़ोर होने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि एक भी देश हमारे समर्थन में आगे नहीं आया है। मोदी सरकार ने हमारी विदेश नीति को तहस-नहस कर दिया है।
ये भी पढ़े : पांच साल बाद चीन के पर्यटकों की भारत में होंगी एंट्री, मिलेगा टूरिस्ट वीजा