लखनऊ में ऑनलाइन बेटिंग गेम का खुलासा : 16 साइबर ठगों के पास से 1.07 करोड़ रुपये बरामद, हवाला का खेल भी उजागर – Utkal Mail

अमृत विचार, लखनऊ : लखनऊ पुलिस ने गुडंबा में एक अपार्टमेंट में छापेमारी कर 16 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। ये ठग ऑनलाइन बेटिंग गेम के माध्यम से लोगों को ठग रहे थे। पुलिस ने इनके पास से 1.07 करोड़ रुपये नकद, नोट गिनने की मशीन और 54 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
दुबई में बैठा था मास्टरमाइंड : पुलिस ने बताया कि इस ठगी के पीछे का मास्टरमाइंड दुबई में बैठा था। ये ठग टेलीग्राम और लोट्स गेमिंग एप के जरिए लोगों को जोड़ते थे और गेम खेलने के लिए उकसाते थे। ठगी की रकम हवाला के माध्यम से खपाई जा रही थी।
फर्जी आधार कार्ड और एटीएम कार्ड बरामद : पुलिस ने आरोपियों के पास से 14 फर्जी आधार कार्ड, 79 एटीएम कार्ड और 13 चेकबुक बरामद किए हैं। ये ठग फर्जी आधार कार्ड का उपयोग कर बैंक खाते खोलते थे और ठगी की रकम इन खातों में मंगवाते थे। गिरफ्तार आरोपियों में 12 छत्तीसगढ़ और 4 गुजरात के रहने वाले हैं। ये ठग पिछले 5 महीने से लखनऊ के गुडंबा में रह रहे थे और ठगी का धंधा चला रहे थे। हालांकि, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आयुक्त ने गिरफ्तारी में शामिल पुलिस कर्मियों को 1 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है।
हवाला का खेल उजागर : लखनऊ पुलिस ने गुडंबा में एक अपार्टमेंट में छापेमारी कर 16 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है, जो ऑनलाइन बेटिंग गेम के माध्यम से लोगों को ठग रहे थे। पुलिस ने इनके पास से 1.07 करोड़ रुपये नकद, नोट गिनने की मशीन और 54 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि ये ठग हवाला के जरिए करोड़ों की रकम भारत से दुबई पहुंचाने के लिए गुजरात, मुंबई, छत्तीसगढ़, बंगलुरु समेत कई अन्य प्रदेशों के बड़े कारोबारियों के संपर्क में थे। ठग एक, पांच और 10 रुपये के पुराने नोटों का इस्तेमाल हवाला में करते थे। सरगना नोट एजेंट को देता था और फिर व्हाट्सएप के जरिए नोट की फोटो नंबर के साथ भेज देता था।
जांच में कई अन्य के नाम सामने आए : पुलिस ने आरोपियों के पास से 1.07 करोड़ रुपये, नोट गिनने की मशीन, 54 मोबाइल फोन, 79 एटीएम कार्ड, 13 चेकबुक और 14 फर्जी आधार कार्ड बरामद किए हैं। इसके अलावा, पुलिस ने पांच रुपये के नौ, 10 रुपये के नौ और एक रुपये के छह पुराने नोट भी बरामद किए हैं। पुलिस आयुक्त ने बताया कि जांच में कई अन्य के नाम सामने आए हैं और गिरोह सिर्फ लखनऊ या यूपी नहीं बल्कि अन्य प्रांतों में भी फैला है। पुलिस दूसरे जिलों व प्रांतों की पुलिस से भी संपर्क कर रही है।
मोबाइल की हिस्ट्री रिकवर करने का प्रयास : पुलिस अब बरामद मोबाइल के सोशल मीडिया एकाउंट की हिस्ट्री रिकवर करने का प्रयास कर रही है। अगर हिस्ट्री रिकवर हो गई तो हवाला से जुड़े कई कारोबारियों के नाम सामने आ जाएंगे।
यह भी पढ़ें:- नाग पंचमी 2025 : शिवजी को चढ़ाएं नाग नागिन का जोड़ा, कालसर्प दोष के निवारण के लिए यह है विशेष पूजा