भारत
चीन द्वारा जारी मानक मानचित्र को भारत ने किया खारिज, बोले- इनका कोई आधार नहीं – Utkal Mail
नई दिल्ली। भारत ने चीन द्वारा जारी तथाकथित 2023 ‘ मानक मानचित्र ’ को निराधार और भारतीय क्षेत्र का अतिक्रमणकारी बताते हुए चीन सरकार से कड़ा विरोध व्यक्त किया है।
चीन के इस तथाकथित मानचित्र के बारे में मीडिया के सवालों के जवाब में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, “ हमने आज चीन के उस तथाकथित 2023 ‘ मानक मानचित्र ’ पर चीनी पक्ष के साथ राजनयिक चैनलों के माध्यम से कड़ा विरोध दर्ज कराया है जो भारत के क्षेत्र पर दावा करता है।
” बागची ने कहा, हम इन दावों को खारिज करते हैं क्योंकि इनका कोई आधार नहीं है। चीनी पक्ष के ऐसे कदम केवल सीमा प्रश्न के समाधान को जटिल बनाते हैं।
ये भी पढे़ं- ममता ने बोस पर कुलपतियों की नियुक्ति में संविधान उल्लंघन का लगाया आरोप