खेल

स्पोर्ट्स हॉस्टल के कृष्ण ने हासिल किए पांच स्वर्ण पदक, राज्य स्तरीय तैराकी चैंपियनशिप में मारी बाजी – Utkal Mail

लखनऊ, अमृत विचार: 39वीं सब जूनियर और 54वीं जूनियर राज्य स्तरीय तैराकी चैंपियनशिप के अंतिम दिन सोमवार को स्पोर्ट्स हॉस्टल लखनऊ के कृष्ण यादव (ग्रुप टू) ने दो नये कीर्तिमान बनाते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। इसके साथ ही पांच स्वर्ण पदक जीतने वाले कृष्ण यादव ग्रुप टू में बालक वर्ग में भी इंडिविजुअल चैंपियनशिप पर भी कब्जा किया। ग्रुप थ्री में लखनऊ टीम ने 46 अंकों के साथ टीम चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। ग्रुप वन और ग्रुप टू में गौतमबुद्ध नगर ने टीम चैंपियनशिप हासिल की। दोनों ग्रुपों में गौतमबुद्ध नगर को 213-213 अंक मिले।

केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्थित तरणताल में चैंपियनशिप का आज समापन हुआ। समापन अवसर पर खेल मंत्री गिरीश चंद यादव ने सभी विजयी खिलाड़ियों को पदक प्रदान कर सम्मानित किया। गेस्ट ऑफ ऑनर पूर्व मंत्री राजा जय प्रताप सिंह ने भी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। इस मौके पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अतुल सिन्हा, यूपी ट्रायथलान एसोसिएशन के महासचिव संदीप मिश्रा, आरएसओ अतुल सिन्हा सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

ग्रुप वन के बालक वर्ग में चार स्वर्ण पदक जीतने वाले वेदांत चंद्रा और बालिका वर्ग में पांच स्वर्ण पदक जीतने वाली शल्य भाटी ने इंडीविजुअल चैंपियनशिप हासिल की। ग्रुप टू में बालिका वर्ग में गौतमबुद्ध नगर की सिदक कौर इंडिविजुअल चैंपियन बनीं। ग्रुप थ्री में तीन स्वर्ण जीतने वाले बहराइच के अंश प्रताप सिंह और बालिका वर्ग में पांच स्वर्ण जीतने वाली श्रीजा सिंह इंडिविजुअल चैंपियन रही। चैंपियनशिप में खिलाड़ियों ने अंतिम दिन दस नये कीर्तिमान स्थापित किये।

ग्रुप थ्री बालक में अंश प्रताप सिंह ने 400 मीटर फ्री स्टाल में 5.07 मिनट, ग्रुप थ्री बालिका में गाजियाबाद की श्रीजा सिंह ने 400 मीटर फ्री स्टाइल में 5.28 मिनट, ग्रुप वन बालक वर्ग में 50 मीटर बैक स्ट्रोक में गौतमबुद्ध नगर वेदांत चंद्रा ने 27.59 सेकंड, ग्रुप वन बालिका वर्ग में 50 मीटर बैक स्ट्रोक में जिया यादव ने 31.25 सेकंड, ग्रुप वन बालक वर्ग में 50 मीटर फ्री स्टाइल में गाजियाबाद के ओम त्यागी ने 25.88 सेकंड, ग्रुप टू बालक वर्ग में स्पोर्ट्स हॉस्टल के कृष्ण यादव ने 50 मीटर फ्री स्टाइल में 26.75 सेकंड, 100 मीटर बटरफ्लाई में 58.97 सेकंड, ग्रुप थ्री में 100 मीटर बटरफ्लाई में अमेठी के अविनाश निषाद ने 1.12 मिनट, ग्रुप थ्री बालक में 200 मीटर आईएम में भदोही के नितेश निषाद ने 2.41 मिनट और 200 मीटर आईएम में बालिका वर्ग में गाजियाबाद की श्रीजा सिंह ने 3.03 मिनट का समय निकाल कर नया कीर्तिमान स्थापित किया।

यह भी पढ़ेः नेशनल पीजी कॉलेज ने घोषित की एंट्रेंस एग्जाम की डेट, 7 जुलाई तक करें अप्लाई


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button