भारत

दिल्ली: सीएम केजरीवाल और एलजी वी.के. सक्सेना ने 400 इलेक्ट्रिक बसों को दिखाई हरी झंडी, जानें खासियत – Utkal Mail


नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को 400 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई, जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में बिजली से चलने वाली बसों की संख्या 800 हो गई है। यहां आईपी डिपो में बसों को हरी झंडी दिखाई गई। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने यहां एक समारोह में कहा, ”दिल्ली में इलेक्ट्रिक बसों की संख्या बढ़कर अब 800 हो गई है। मैं इस मौके पर दिल्लीवासियों को बधाई देना चाहता हूं।” 

केजरीवाल ने बाद में एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में बसों के लिए बजट का विवरण साझा किया। उन्होंने कहा, ”माननीय उपराज्यपाल महोदय के साथ मिलकर आज 400 नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर दिल्ली की जनता को सौंपा।” केजरीवाल ने कहा, ”ये बस सब्सिडी योजना की 921 बसों में शामिल हैं, जिनके लिए केंद्र सरकार की तरफ़ से 417 करोड़ की सब्सिडी दी गई है और दिल्ली सरकार 3674 करोड़ रुपये खर्च करेगी।” 

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली की सड़कों पर अब कुल 800 इलेक्ट्रिक बस हो गई हैं जो पूरे देश में सबसे ज्यादा हैं। उन्होंने कहा, ”हमारा लक्ष्य 2025 के आख़िर तक दिल्ली की सड़कों पर कुल आठ हज़ार इलेक्ट्रिक बस उतारने का है। उस वक्त दिल्ली में 10 हजार से ज्यादा बस होंगी, जिनमें 80 फीसदी बस इलेक्ट्रिक होंगी। बहुत जल्द पूरे विश्व में दिल्ली को अपनी शानदार इलेक्ट्रिक बसों के लिए भी जाना जाएगा।”

बता दें ये इलेक्ट्रिक बसें जीरो पॉल्यूशन करती हैं। वहीं रेंज की बात करें तो इन्हें सिंगल चार्ज पर 225 km तक चलाया जा सकता है। कुल मिलाकर इन्हें सिंगल चार्ज में पूरा दिन चलाया जा सकता है। ये सभी बसें फुली Air Conditioned हैं, जिससे गर्मियों में सफर करने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इन बसों में दिव्यांग व्यक्तियों के लिए व्हील चेयर दी गई है जिससे उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। 

इन बसों में सुरक्षा के लिए 3 CCTV कैमरे दिए गए हैं, साथ ही पैनिक बटन दिया है, जिससे इमरजेंसी की स्थिति में महिलाएं इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। इन बसों में कंट्रोल रूम से Two Way Communication की भी सुविधा मिलती है। साथ ही यह बसें जीपीएस से लैस हैं जिससे लाइव ट्रैकिंग की जा सकती। इसके अलावा डिस्क ब्रेक्स और फायर डिटेक्शन सिस्टम दिया दिया गया है।

ये भी पढे़ं- आर्टिकल 370 को लेकर सुनवाई पूरी, SC ने फैसला रखा सुरक्षित

 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button