31 अगस्त से नए UPI दिशानिर्देश, अब आसानी से निकाल सकते हैं लोन की रकम, दुकानदार को भेज सकते हैं पैसे – Utkal Mail

अमृत विचार : भारत सरकार जल्द ही UPI पेमेंट करने वालो को बड़ी खुशखबरी देने वाली है। National Payments Corporation of India यानि UPI के जरिये पेमेंट में बदलाव होने वाला है। अब यूजर्स Gold Loan, Business Loan और FD के जरिए भी पेमेंट भेज पाएंगे। इसके लिए लोन अकाउंट को UPI सिस्टम से लिंक किया जा सकेगा। इसे बिसनेस कार्ड से लेकर क्रेडिट कार्ड तक के पेमेंट Phonepe, Google Pay Paytm जैसे UPI ऐप से कर सकेगें। आपको बता दें कि यह नियम 31 अगस्त 2025 से लागू हो जायेगा।
लोन का पैसा निकलने के लिए बैंक जाने की नहीं होगी जरुरत
बता दें कि पेमेंट के तरीको को आसान सिक्योर बनाये रखने के लिए NPCI ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए है जिसके चलते एक बार फिर से पेमेंट करने के लिए दायरे को बढ़ाया गया है। अभी के लिए यूजर्स केवल Savings या Overdraft account ही पेमेंट सिस्टम से लिंक कर सकेंगे जिससे पेमेंट किया जा सकेगा। इसके अलावा rupay, Credit Card को भी पेमेंट से जोड़ा गया है। इसकी संख्या कम है अब इस नियम के साथ ग्राहक बिना बैंक में जाये गोल्ड लोन पर्सनल लोन का पैसा ऑनलाइन ही निकल लेंगे।
क्या है NPCI के नए नियम
मौजूदा नियमो में P2M मनी ट्रांसफर की सुविधा उपलब्ध है नए नियमो में P2P के साथ P2PM भी लागु होगा। जिससे आप Cash भी निकल सकेंगे।
इसके अलावा NPCI के कुछ नियम भी है। जैसे यूजर्स एक दिन में 1 लाख तक का पेमेंट अकाउंट से निकल सकेंगे। इसके अलावा, P2P Daily Transactions लिमिट भी 20 कर दी गई।
इसके अलावा आप UPI के जरिये कौन सा पेमेंट कर पाएंगे इसका फैसला बैंक करेगा। जैसे मान लीजिये आपने पर्सनल लोन लिया है बैंक हॉस्पिटल बिल या स्कूल कॉलेज की फी के लिए लोन का पैसा मिलने की इजाजत दे। ये सुविधा उन व्यापारियों के लिए फायदेमंद साबित होगी । जिन्होंने 2 से 3 लाख का छोटा लोन ले रखा हो या फिर लेते हो उन्हें हर बार बैंक के चक्कर काटने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
ये भी पढ़े : वस्तुओं एवं विक्रेताओं की जानकारी अधिकार मामला, केंद्र-राज्यों को Supreme Court का नोटिस