भारत
Monsoon Session: ऑपरेशन सिंदूर पर मोदी सरकार संसद में चर्चा को तैयार, कुल 25 घंटे होगी बहस – Utkal Mail

नई दिल्ली। मॉनसून सत्र के पहले दिन संसद के दोनों सदनों में विपक्षी दलों की ओर से जबरदस्त हंगामे के बाद सरकार ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा को तैयार हो गई है। अगले हफ्ते दोनों सदनों में मिलाकर कुल 25 घंटे इस मुद्दे पर चर्चा होगी। जिसमें लोकसभा के लिए 16 घंटे तो राज्यसभा के लिए 9 घंटे तय किए गए हैं।
मॉनसून सत्र के पहले दिन ही सदन की शुरुआत के साथ ही विपक्षी पार्टियों के सांसदों ने ऑपरेशन सिंदूर, पहलगाम आतंकी हमला, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता संबंधी दावों और बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की कवायद समेत अन्य विषयों पर चर्चा की मांग करते हुए हंगामा किया।
यह भी पढ़ें:-पहलगाम, ऑपरेशन सिंदूर, ट्रम्प के बयान पर जवाब दें मोदी: खरगे