mastercard का प्राइसलेसडॉटकॉम भारत में लॉन्च – Utkal Mail
नई दिल्ली। पर्यटन मंत्रालय के समर्थन तथा मार्गदर्शन से मास्टरकार्ड और इन्वेस्ट इंडिया ने आज भारत में अनुभवात्मक यात्रा को फिर से परिभाषित करने और विदेशी एवं घरेलू यात्रियों को गहन सांस्कृतिक अनुभव प्रदान करने के लिए एक उन्नत प्राइसलेसडॉटकॉम वेबसाइट शुरू करने की घोषणा की।
ये भी पढ़ें – ओडिशा: राउरकेला को मिलेगा ‘रेलवे कोच रेस्तरां’, लोग कर सकेंगे भोजन
इसका उद्देश्य भारत की समृद्ध अर्थव्यवस्था के प्रमुख विकास वाहक के रूप में पर्यटन को बढ़ावा देना है। शुभारंभ के मौके पर पर्यटन मंत्रालय की महानिदेशक मनीषा सक्सेना, मास्टरकार्ड में मुख्य विपणन और संचार अधिकारी तथा हेल्थकेयर अध्यक्ष राजा राजमन्नार, गौतम अग्रवाल, प्रभाग अध्यक्ष, मास्टरकार्ड दक्षिण एशिया के डिविजन अध्यक्ष गौतम अग्रवाल और इन्वेस्ट इंडिया की सीईओ निवृति राय उपस्थित थीं।
भारत में इस वेबसाइट की शुरूआत मास्टरकार्ड के वैश्विक मंच का विस्तार है, जो 40 से अधिक देशों में मास्टरकार्ड धारकों के लिए उत्साह अंको की विस्तृत श्रेणी में 2,000 से अधिक सुविधा से परिपूर्ण अनुभव प्रदान करता है।
राजामन्नार ने कहा, “पर्यटन मंत्रालय और इन्वेस्ट इंडिया से मिलने वाला समर्थन प्राइसलेसडॉटकॉम को आज के यात्रियों के लिए विकसित करने में महत्वपूर्ण रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से भारत के समृद्ध इतिहास और विविध संस्कृति को आज के अत्याधुनिक यात्रा प्रवृत्तियों की दृष्टि से देखा जाता है, जिससे भारत की अपार सुंदरता को समझने के साथ-साथ भारतीय और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को उनकी रुचियों का पता लगाने में मदद मिलती है।
ये भी पढ़ें- G20 Summit: विमान में तकनीकी खराबी हुई दूर, दो दिन बाद रवाना हुए कनाडाई प्रधानमंत्री और प्रतिनिधिमंडल