खेल
Paris Olympics 2024 : भारत की झोली में आया तीसरा ओलंपिक मेडल, स्वप्निल कुसाले ने शूटिंग में ब्रॉन्ज जीतकर रचा इतिहास – Utkal Mail

पेरिस। भारत के स्वप्निल कुसाले ने इतिहास रच दिया है। स्वप्निल ने शूटिंग की मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। पहली बार किसी भारतीय शूटर ने ओलंपिक की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में पदक जीता है। भारत का मौजूदा ओलंपिक खेलों में ये तीसरा मेडल रहा। इससे पहले भारत के पिछले दो मेडल भी शूटिंग में आए थे। स्वप्निल ने कुल 451.4 अंक हासिल किए।
ये भी पढ़ें : Paris Olympic 2024 : जज्बे को सलाम…पेरिस ओलंपिक में 7 महीने की प्रेग्नेंट Nada Hafez ने तलवारबाजी में दिखाया दम