Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन शनिवार को… नहीं होगा भद्रा का साया, जानें कब बांध सकते हैं भाइयों को राखी – Utkal Mail

लखनऊ, अमृत विचार: इस वर्ष रक्षाबंधन शनिवार 9 अगस्त को मनाया जाएगा। पूर्णिमा तिथि शुरू होगी। 8 अगस्त को दोपहर 2:12 बजे और समाप्त होगी 9 अगस्त को दोपहर 1:24 बजे.9 अगस्त की सुबह 5:47 बजे से दोपहर 1:24 बजे तक है। ज्योतिषाचार्य एसएस नागपाल ने बताया इसमें अपराह्न काल, सबसे शुभ माना गया है। इस बार भद्रा 8 अगस्त शुक्रवार को दिन में .02:12 से प्रारम्भ होकर देर रात 01:52 पर समाप्त हो जाएगी। 9 अगस्त प्रात: से भद्रा नहीं होगी। रक्षा बंधन के दिन सौभाग्य योग का संयोग बन रहा है। सौभाग्य योग का समापन 10 अगस्त को देर रात 02 बजकर 15 मिनट पर होगा। इसके बाद शोभन योग का निर्माण होगा।
वहीं, सर्वार्थ सिद्धि योग का संयोग सुबह 05 बजकर 47 मिनट से लेकर दोपहर 02 बजकर 23 मिनट तक है। इसके साथ ही श्रवण नक्षत्र दोपहर 02 बजकर 23 मिनट तक है। जबकि करण, बव और बालव हैं। इन योग में राखी का त्योहार मनाया जाएगा। यह त्यौहार भाई-बहन को स्नेह की डोर में बांधे रखता है। इस दिन बहनें व्रत रखकर शुभ मुर्हूत में अपने भाई को राखी बांधती हैं और टीका लगाती हैं। भाई बहनों को रक्षा का वचन और उपहार देते हैं। भगवान कृष्ण के एक बार हाथ में चोट लग गई थी, तो द्रोपदी ने अपनी साड़ी का पल्लू फाड़कर उनके हाथ में बांध दिया था। श्री कृष्ण ने उसे रक्षा सूत्र मानते हुये कौरवों की सभा में द्रोपदी की लाज बचाई थी।
यह भी पढ़ेंः स्वतंत्रता दिवस से पहले लाल किले की सुरक्षा में बड़ी चूक, 7 पुलिसकर्मी निलंबित, 5 बांग्लादेशी गिरफ्तार