भारत

Business idea : कम लगत में शुरू करे बेकरी, शानदार बिजनेस कम लागत में बम्पर कमाई – Utkal Mail


आज हम आपके लिए लेकर आये है शानदार बिजनेस आयडीया जो की काफी फायदेमंद हो सकता है आप अपने एरिया में बेकरी खोल सकते है आपने देखा होगा कि बेकरी में पेस्ट्री और केक के अलावा बिस्किट, चॉकलेट, ब्रेड आदि सामान होता है। यह बिजनेस खोल के आप अच्छे पैसे कमा सकते है.बेकरी का व्यवसाय आज के समय को ध्यान में रखते हुए एक अच्छा बिजनेस आईडिया है।

वैसे तो बेकरी तीन प्रकार की होती है

(1)होम बेकरी

पहले हम जानते है होम बेकरी के बारे में होम बेकरी आप चाहे तो अपने घर से शुरू कर सकते हैं या कोई सस्ती सी दुकान किराए पर लेकर आप होम बेकरी खोल सकते हैं। होम बेकरी उन लोगों के लिए एक अच्छा ऑप्शन है, जिन्हें इस व्यवसाय की ज्यादा जानकारी नहीं है। यह ऑप्शन उन लोगों के लिए भी अच्छा है जिनके पास इन्वेस्ट करने के लिए कम पैसा है. होम बेकरी का बिजनेस आयडिया भी कोई बुरा नही है.

यह भी पढ़े –Desi Jugad : एक शख्स ने बाइक पर लगाई ह्यड्रोलिक ट्राली, यह देसी जुगाड़ देखकर लोगो ने की जमकर तारीफे

‍(2)बेकरी कैफे

अब जानते है बेकरी कैफे क्या होता है जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है कि यह एक कैफे की तरह होती है। यहाँ ग्राहकों के बैठने की सुविधा होती है। इस बेकरी के मेन्यू में केक और पेस्ट्री के अलावा अन्य खाद्य पदार्थ भी दिए गए होते हैं। इस बेकरी को शुरू करने के लिए ज्यादा पैसों की आवश्यकता होती है। अगर आप ज्यादा पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं, तो यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है।

‍(3)डिलीवरी किचन

डिलीवरी किचन भी बिजनेस का बहुत बढ़िया आईडिया है इस बेकरी का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों के घर पर अपने उत्पादन की डिलीवरी करना होता है। डिलीवरी किचन आप जहाँ चाहें, वहाँ खोल सकते हैं।

यह भी पढ़े –Desi Jugad : एक शख्स ने बाइक पर लगाई ह्यड्रोलिक ट्राली, यह देसी जुगाड़ देखकर लोगो ने की जमकर तारीफे

image 255

लागत

बेकरी का बिजनेस ऐसा है आप जितने पैसे इन्वेस्ट करोगे उतना आपको मुनाफा होगा यह आपके ऊपर डिपेंड करता है की आप कितनी लगत लगा सकते हो बेकरी की शॉप खोलने के लिए अच्छे-खासे पैसे इन्वेस्ट करने पड़ते हैं। आप जितने ज्यादा पैसे इन्वेस्ट करेंगे, आपकी दुकान उतनी ही अच्छी होगी। दुकान का किराया, मशीनें, कच्चा माल, लाइसेंस आदि का खर्चा आता है। इस व्यवसाय में कमाई भी अच्छी होती है.


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button