खेल

SRH vs DC IPL : ताश के पत्तों की तरह बिखरी गई दिल्ली, स्टब्स-आशुतोष ने पारी को संभाला, हैदराबाद के आगे रखा 134 रनों का लक्ष्य… – Utkal Mail

IPL 2025, SRH vs DC : हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 55वां मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेला गया। हैदराबाद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। इस दौरान, सनराइजर्स हैदराबाद ने प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव कर मुहम्मद शमी को इंपेक्ट प्लेयर के ऑप्शन में रखा। इसके अलावा, कमिंदू मेंडिस और नितीश कुमार रेड्डी को ड्रॉप कर अभिनव मनोहर और सचिन मनोहर को मौका दिया। जबकि दिल्ली ने टी नटराजन को मुकेश कुमार की जगह टीम में मौका दिया।

दिल्ली के खराब प्रदर्शन से फैन्स में छाई मायूसी

पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम की शुरूआत काफी चिंताजनक थी। दिल्ली के प्रदर्शन को देख फैन्स भी मायूस हो गए। ओपनिंग बल्लेबाज करुण नायर पहले ही ओवर में अपना विकेट गवां बैठे। जिसके बाद फाफ डु प्लेसिस आठ गेंदों पर तीन रन बनाकर आउट हो गए। तभी पारी को संभालने की कोशिश में जुटे अभिषेक पोरेल भी 10 गेंदों पर आठ रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जिसके बाद लोकेश राहुल 10,अक्षर पटेल 06  और विप्रज निगम 17 गेंदों पर 18 रन बनाकर आउट हो गए। 13 ओवर में दिल्ली कैपिटल्स के छह विकेट ताश के पत्तों की तरह बिखर गए। सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज ईशान किशन ने चार विकेट चटकाये। दिल्ली की पारी को साधने की कोशिश में जुटे ट्रिस्टन स्टब्स और आशुतोष शर्मा ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए। 16 ओवर में दिल्ली का स्कोर 06 विकेट के नुकसान पर 105 रन तक बा-मुश्किल से पहुंचा। इसी बीच, लम्बा शॉट्स लगाने की चाहत में आशुतोष शर्मा आउट हो गए। आशुतोष ने 26 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के जड़ कर 41 रन बनाए। वहीं, ट्रिस्टन स्टब्स भी 41 रन पर नाबाद रहे। हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 133 रनों पर ढे़र हो गई। 

खबर अपडेट की जा रही है…

 यह भी पढ़ें:- Barabanki News : सेतु निगम कर्मी ने की जान देने की कोशिश, हालत गंभीर

 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button