मैनचेस्टर टेस्ट: पहले सत्र में भारत को लगे दो बड़े झटके, गिल-राहुल आउट, लंच तक भारत का स्कोर 223/4 – Utkal Mail

मैनचेस्टर। कप्तान शुभमन गिल (103) की शतकीय पारी के दम पर भारत ने पांच मैचों की श्रृंखला के चौथे टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन रविवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ लंच के विश्राम तक चार विकेट पर 223 रन बनाकर अपना संघर्ष जारी रखा। पहली पारी में 311 रन से पिछड़ने वाली भारतीय टीम अब भी इंग्लैंड से 88 रन पीछे हैं।
लंच के लिए खेल रोके जाते समय वाशिंगटन सुंदर (नाबाद 21) के साथ रविंद्र जडेजा क्रीज पर मौजूद थे जिन्होंने अभी खाता नहीं खोला था। भारत ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 174 रन से करने के बाद रविवार को शुरुआती सत्र में लोकेश राहुल (90) और गिल का विकेट गंवाते हुए 49 रन जोड़े।
राहुल और गिल के बीच तीसरे विकेट के लिए 188 रन की साझेदारी को इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने तोड़ा। राहुल के आउट होने के बाद गिल ने धैर्य से बल्लेबाजी की लेकिन लंच से पहले जोफ्रा आर्चर की गेंद पर बल्ला अड़ाकर विकेटकीपर जैमी स्मिथ को कैच दे बैठे। राहुल ने 230 गेंद की संयमित पारी में आठ चौके जड़े जबकि गिल ने 238 गेंद की पारी में 12 चौके लगाये।