क्रिकेटर नीतीश कुमार रेड्डी पर धोखाधड़ी का आरोप, करोड़ रुपये के विवाद में केस दर्ज – Utkal Mail

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेटर नीतीश कुमार रेड्डी मुश्किलों में घिर गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा रहे नितीश चोट के कारण चौथे टेस्ट से पहले भारत लौट आए, जहां उन पर धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगा है। बेंगलुरु की एक टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी, स्क्वायर द वन ने उनके खिलाफ कानूनी शिकायत दर्ज की है। आरोप है कि नितीश ने कंपनी को 5 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया नहीं चुकाया। यह मामला अब दिल्ली हाई कोर्ट में है, और इसकी सुनवाई 28 जुलाई 2025 को होगी।
स्क्वायर द वन के निदेशक शिव धवन ने इस मामले की पुष्टि की, लेकिन कोर्ट में सुनवाई चल रही होने के कारण अधिक टिप्पणी करने से बच रहे हैं।
नीतीश और पूर्व मैनेजमेंट कंपनी के बीच तनाव
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नितीश और उनकी पूर्व मैनेजमेंट कंपनी स्क्वायर द वन के बीच विवाद तब शुरू हुआ, जब गावस्कर ट्रॉफी के दौरान कुछ अनबन हुई। बताया जाता है कि नितीश ने एक अन्य क्रिकेटर की मदद से नई मैनेजमेंट कंपनी के साथ करार कर लिया, जबकि उनका स्क्वायर द वन के साथ तीन साल का अनुबंध अभी बाकी था।
नितीश ने कथित तौर पर कंपनी को बकाया राशि देने से इनकार कर दिया है। उनका दावा है कि उन्होंने जो एंडोर्समेंट डील हासिल की, उसमें एजेंसी का कोई योगदान नहीं था। हालांकि, नितीश ने इस मामले पर अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। दूसरी ओर, वह भी इस मामले को लेकर कोर्ट में अपनी बात रखने को तैयार हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन
22 वर्षीय नीतीश कुमार रेड्डी ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दो मैच खेले। बर्मिंघम में हुए दूसरे टेस्ट में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा, जहां उन्होंने बल्ले से मात्र 2 रन (1+1) बनाए और गेंदबाजी में 0/29 का आंकड़ा दर्ज किया। लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट में उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया, जहां बल्लेबाजी में 43 रन (30+13) और गेंदबाजी में 3 विकेट (2/62 और 1/20) लिए। हालांकि, अभ्यास के दौरान चोटिल होने के कारण वह चौथे टेस्ट से पहले सीरीज से बाहर हो गए।
यह भी पढ़ेः 2025 एशिया कप में आपस में भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान, जानें पूरा शेड्यूल जारी