मंगल का कन्या राशि में गोचर 28 जुलाई को, इन दो राशियों के प्रेम और वैवाहिक जीवन पर पड़ेगा बुरा असर – Utkal Mail

मंगल गोचर 2025: 28 जुलाई की रात को मंगल ग्रह कन्या राशि में प्रवेश करने जा रहा है। ज्योतिष के अनुसार, मंगल को एक प्रभावशाली और क्रूर ग्रह माना जाता है। यदि कुंडली में मंगल की स्थिति अनुकूल न हो, तो यह व्यक्ति के जीवन में कई तरह की समस्याएं ला सकता है। मंगल का यह गोचर कुछ राशियों के लिए शुभ फलदायी हो सकता है, तो कुछ के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। आइए जानते हैं कि मंगल के इस गोचर से किन दो राशियों के प्रेम और वैवाहिक जीवन पर होगा नकारात्मक प्रभाव…
1. वृषभ राशि
मंगल का गोचर वृषभ राशि के पंचम भाव में होगा, जो प्रेम और रोमांस का भाव माना जाता है। इस दौरान वृषभ राशि के जातकों के प्रेम संबंधों में तनाव या गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं। रिश्तों में किसी तीसरे व्यक्ति के हस्तक्षेप से संबंध कमजोर हो सकते हैं। इसलिए, इस समय अपने पार्टनर के प्रति ईमानदारी और विश्वास बनाए रखना जरूरी है, क्योंकि पार्टनर को आप पर शक होने की आशंका है।
2. मीन राशि
मंगल मीन राशि के सप्तम भाव में गोचर करेगा, जो वैवाहिक जीवन और साझेदारी का भाव होता है। इस गोचर का असर मीन राशि के जातकों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है। वैवाहिक जीवन में तनाव या मतभेद बढ़ सकते हैं। पार्टनर के परिवार के साथ किसी भी तरह की बहस से बचें। अविवाहित लोगों को विवाह में देरी का सामना करना पड़ सकता है, और कुछ मामलों में रिश्ते टूटने की भी आशंका है।
यह भी पढ़ेः 2025 एशिया कप में आपस में भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान, जानें पूरा शेड्यूल जारी
(Disclaimer: यह जानकारी ज्योतिषीय मान्यताओं और धार्मिक विश्वासों पर आधारित है। इसका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है। इस जानकारी की सत्यता का कोई प्रमाण नहीं दिया जाता।)