भारत
पत्थर की खदान में चट्टान से गिरने से दो मजदूरों की मौत – Utkal Mail
जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र में सोमवार को पत्थर की एक खदान में करीब 150 फीट की ऊंचाई से चट्टान गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस उपनिरीक्षक इमरत सिंह ने बताया कि घटना के समय मजदूर खदान में काम कर रहे थे।
चट्टान करीब 150 फीट की ऊंचाई से गिरी। सिंह ने बताया कि एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें – MP : चिकित्सकों ने शरीर में धंसे तीन जहरीले तीर निकालकर बचाई 60 वर्षीय व्यक्ति की जान