खेल

Fab-4: शुभमन गिल की तारीफों के कसीदे पढ़ रहे मार्क रामप्रकाश, कहा- ‘फैब फोर’ में जगह लेने के लिए सक्षम कप्तान – Utkal Mail

लंदन। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मार्क रामप्रकाश ने भारतीय टीम के नए कप्तान शुभमन गिल की तारीफ करते हुए कहा कि इस युवा बल्लेबाज ने अपनी प्रतिभा, दृढ़ता और जोश से यह दिखा दिया है कि वह पिछले दशक के चार शीर्ष बल्लेबाजों, यानी ‘फैब फोर’ की जिम्मेदारी संभालने में पूरी तरह सक्षम हैं। गिल ने बर्मिंघम टेस्ट की दोनों पारियों में क्रमशः 269 और 161 रन की शानदार पारियां खेलीं। इससे पहले, उन्होंने लीड्स में सीरीज के पहले टेस्ट की पहली पारी में 147 रन बनाए थे।  

रामप्रकाश ने ‘द गार्डियन’ में अपने कॉलम में लिखा, ‘‘हमें गिल की तारीफ करनी होगी, न सिर्फ एक बल्लेबाज के रूप में, बल्कि एक युवा टीम के कप्तान के रूप में भी, जिन्होंने अपनी सहनशक्ति, कौशल और जुनून से मिसाल कायम की है।’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘कप्तानी अक्सर किसी खिलाड़ी के प्रदर्शन को प्रभावित कर सकती है, लेकिन गिल के साथ ऐसा लगता है कि यह जिम्मेदारी उन्हें और अधिक केंद्रित कर रही है। बीते तीन हफ्तों में उन्होंने अपनी अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारियां खेली हैं।’’  

रामप्रकाश ने यह भी कहा, ‘‘हम उस युग के अंतिम चरण में हैं, जहां विराट कोहली, जो रूट, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन जैसे ‘फैब फोर’ बल्लेबाजों का दबदबा रहा है। अब ऐसे खिलाड़ियों की तलाश है जो उनकी जगह ले सकें।’’ उन्होंने जोड़ा, ‘‘गिल ने साबित कर दिया है कि वह इस भूमिका के लिए तैयार हैं। वह क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में खेलते हैं और हर प्रारूप में शानदार ढंग से सामंजस्य बिठाते हैं। उनकी तकनीक बेहद उम्दा है।’’  

25 वर्षीय गिल, सुनील गावस्कर के बाद एक ही टेस्ट में दोहरा शतक और शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने। इसके अलावा, वह इंग्लैंड में टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले भारतीय और एशियाई कप्तान भी हैं। उनके इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने बर्मिंघम टेस्ट में 336 रनों से जीत हासिल की और पांच मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर किया। लीड्स में पहला टेस्ट भारत पांच विकेट से हार गया था। सीरीज का तीसरा टेस्ट गुरुवार से लॉर्ड्स में शुरू होगा।  

यह भी पढ़ें: IND VS IRE: भारतीय हॉकी टीम ने दी आयरलैंड को हराकर की यूरोप दौरे की शुरुआत, एक गोल से ही करना पड़ा संतोष

 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button