IPL में इस्तेमाल किए गए फिल साल्ट के बल्ले को मिली हरी झंडी, नियमों के उल्लंघन के लगे थे गंभीर आरोप – Utkal Mail

लंदन। इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट पिछले दो साल से जिस बल्ले का उपयोग कर रहे थे, जिसमें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) भी शामिल है, उसे शुरू में मैदान पर किए गए गेज टेस्ट में अनियमित पाया गया था। हालांकि, बाद में गहन जांच के बाद इसे पूरी तरह मंजूरी दे दी गई। 28 वर्षीय साल्ट, जो इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में लंकाशर के लिए खेलते हैं, ने इस साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पहली आईपीएल ट्रॉफी जिताने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। आईपीएल 2025 में उन्होंने 13 मैचों में 403 रन बनाए, जो उनकी टीम के लिए विराट कोहली (15 मैचों में 657 रन) के बाद दूसरा सर्वाधिक स्कोर था।
लंकाशर क्रिकेट ने एक आधिकारिक बयान में बताया कि शुक्रवार को नॉर्थेंट्स स्टीलबैक्स के खिलाफ विटैलिटी ब्लास्ट टी-20 मैच में साल्ट द्वारा इस्तेमाल किए गए बल्ले को क्रिकेट नियामक की भ्रष्टाचार रोधी इकाई (एसीयू) ने स्वीकृति दे दी है।
क्लब ने अपने बयान में कहा, “साल्ट पर ईसीबी (इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड) के नियम 3.2 और 3.3 के उल्लंघन का आरोप लगाया गया था, क्योंकि विटैलिटी ब्लास्ट मैच के दौरान उनका बल्ला मैदानी गेज टेस्ट में मानकों पर खरा नहीं उतरा था। यह वही बल्ला था, जिसे उन्होंने पिछले दो वर्षों से इंग्लैंड, लंकाशर और आईपीएल में बिना किसी परेशानी के इस्तेमाल किया था।” बयान में आगे कहा गया, “हालांकि, क्रिकेट नियामक संस्था द्वारा बाद में की गई जांच में बल्ले को पूरी तरह नियमों के अनुरूप पाया गया। क्लब और खिलाड़ी को इसकी जानकारी दे दी गई है, और इस मामले में अब कोई आगे की कार्रवाई नहीं होगी।”
यह भी पढ़ेः आकाशदीप को तीसरे टेस्ट में कामयाबी के लिए परिजन ने दी शुभकामनाएं, बोली बहन- तुम पर गर्व है…