समनव्य समिति के चेयरमैन शिबू सोरेन से मिले सदस्य विनोद, योगेंद्र व फागू
कसमार : झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो सह झारखंड राज्य समनव्य समिति के अध्यक्ष शिबू सोरेन के मोरहाबादी स्थित आवास में समिति सदस्य के रूप में दर्जा प्राप्त मंत्री सह पार्टी के महासचिव विनोद पांडेय, प्रवक्ता योगेंद्र प्रसाद महतो व फागू बेसरा ने श्री सोरेन से मुलाकात की। सदस्यों ने चेयरमैन श्री सोरेन को बुके भेंटकर व शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया और चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। समनव्य समिति में बतौर सदस्य की जिम्मेवारी मिलने पर अलग राज्य आंदोलनकारी दिशोम गुरु के प्रति आभार भी जताया। अध्यक्ष शिबू सोरेन ने नवगठित समिति के सदस्यों को आशीर्वाद दिया तथा समिति के उद्देश्यों को पूरी निष्ठा व लग्न के साथ पूरा करते हुए राज्य के चहुंमुखी विकास को सरकार को सहयोग करने का निर्देश दिया। गुरुजी से मिलने पहुंचे समिति सदस्य योगेंद्र प्रसाद महतो के साथ गोमिया विधानसभा क्षेत्र से दर्जनों नेता व कार्यकर्ता भी पहुंचे थे। सभी ने गुरुजी शिबू सोरेन का आशीर्वाद लिया। सरकार से मंत्री का दर्जा मिलने पर गोमिया झामुमो में खुशी की लहर है।