भारत
पंचायत कालेज में हेमाटोलोजी कार्यशाला
बरगढ़-स्थानीय पंचायत कॉलेज, स्नातकोत्तर प्राणी चिकित्सा विभाग और राज पॉलीक्लिनिक एवं डायग्नोस्टिक सेंटर द्वारा मिलित रूप से हेमेटोलॉजी कार्यशाला का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के अध्यक्ष प्रो.पतितपावन साहू की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला का संचालन विभागीय प्रमुख डा. विद्युत प्रभा महांती ने किया. पॉलीक्लिनिक एवं डायग्नोस्टिक सेंटर के निदेशक राज किशोर पाणिग्रही ने छात्रों को हेमेटोलॉजी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसमें करीब दो सौ विद्यार्थियों ने भाग लिया। अध्यापिका दिलराज पुवाला, प्रज्ञा प्रधान, शिखा राय, प्रयोगशाला सहायक पिंकी पाणीग्राही, रामचंद्र सुरेन, सूरज प्रसाद कार और राज पॉलीक्लिनिक से जसकेतन
राउत, रंजीत पटेल और सपना बनछोर का अहम योगदान रहा