वैशाली में बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय-सह-स्मृति स्तूप का होगा भव्य उद्घाटन, 15 देशों के बौद्ध भिक्षु होंगे शामिल – Utkal Mail

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि मंगलवार को वैशाली जिले में बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय-सह-स्मृति स्तूप का उद्घाटन होगा, जिसमें 15 देशों के बौद्ध भिक्षु हिस्सा लेंगे। संग्रहालय की पहली मंजिल पर भगवान बुद्ध का पवित्र अस्थि कलश स्थापित किया गया है।
नीतीश कुमार ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 29 जुलाई को वैशाली में बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय-सह-स्मृति स्तूप का लोकार्पण होने जा रहा है। इस समारोह में विश्व के लगभग 15 देशों से बौद्ध अनुयायी और भिक्षु बिहार पहुंच रहे हैं। यह बिहारवासियों के लिए गर्व का पल होगा। 72 एकड़ में फैले इस भव्य स्तूप का निर्माण राजस्थान के गुलाबी पत्थरों से किया गया है। इस परिसर को पर्यावरण के अनुकूल बनाया गया है, ताकि पर्यटकों को यहां शांति और सुकून का अनुभव हो।”
मुख्यमंत्री मंगलवार को इस संग्रहालय और स्मृति स्तूप का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने कहा, “स्तूप की पहली मंजिल पर भगवान बुद्ध का पवित्र अस्थि कलश स्थापित है, जो इस स्मारक का मुख्य आकर्षण होगा। बुद्ध के अस्थि अवशेष छह स्थानों से प्राप्त हुए हैं, जिनमें वैशाली के मड स्तूप से मिले अवशेष सबसे प्रामाणिक हैं। इनका उल्लेख चीनी यात्री ह्वेनसांग ने अपनी पुस्तक में भी किया है।” ह्वेनसांग, जिन्हें जुआंगजांग के नाम से भी जाना जाता है, सातवीं शताब्दी में राजा हर्षवर्धन के शासनकाल में भारत आए थे।
नीतीश कुमार ने कहा, “वैशाली ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व की भूमि है, जिसने विश्व को पहला गणतंत्र दिया। यह नारी सशक्तीकरण का भी प्रतीक है, क्योंकि यहीं पहली बार महिलाओं को बौद्ध संघ में शामिल किया गया था।” उन्होंने आगे कहा, “यह स्मृति स्तूप बिहार की सांस्कृतिक विरासत और वैश्विक बौद्ध परंपरा का शानदार प्रतीक है। यह न केवल वैशाली को वैश्विक बौद्ध मानचित्र पर और मजबूत करेगा, बल्कि पर्यटन, संस्कृति और रोजगार के क्षेत्र में भी नई संभावनाएं खोलेगा।”
यह भी पढ़ेः