US Aircraft Crashes : ऑस्ट्रेलिया में सैन्य अभ्यास के दौरान अमेरिकी विमान दुर्घटनाग्रस्त, तीन घायल – Utkal Mail
कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया के एक उत्तरी द्वीप पर रविवार को एक बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास के दौरान एक अमेरिकी विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से अमेरिका के तीन सैन्यकर्मी घायल हो गए। राहत एवं बचाव कार्य से जुड़ी केयरफ्लाइट ने एक बयान में कहा कि घायलों में से एक की हालत गंभीर है और अन्य दो की हालत स्थिर है।
इस हादसे पर ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ ने दुख व्यक्त किया है। साथ ही हादसे के शिकार नौसैनिकों के लिए प्रार्थना की है। उन्होंने कहा कि यह घटना दुखद और अफसोसजनक है। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने बताया कि हादसे में घायल हुए तीनों सैन्यकर्मी अमेरिकी हैं। ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्प ने कहा कि गंभीर रूप से घायल सैनिक अमेरिकी नौसेना का कर्मी है।
ऑस्ट्रेलिया के रक्षा विभाग ने कहा कि बेल बोइंग वी-22 ऑस्प्रे टिल्ट्रोटर विमान मेलविले द्वीप पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अभ्यास में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, फिलीपीन और पूर्वी तिमोर की सेनाएं शामिल हैं। केयरफ्लाइट ने कहा कि घायलों को हेलीकॉप्टर से लगभग 100 किलोमीटर (60 मील) दक्षिण में स्थित रॉयल डार्विन अस्पताल ले जाया गया।
ये भी पढ़ें : Afghanistan के उत्तरी बगलान प्रांत में दर्दनाक सड़क हादसा, कार नदी में गिरने से छह लोगों की मौत