रामलला की प्राण प्रतिष्ठा: PM मोदी ने शुरू किया 11 दिन का विशेष अनुष्ठान, शेयर किया ऑडियो मैसेज – Utkal Mail

नई दिल्ली। अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अब कुछ ही दिन बचे हैं। देश में हर तरफ इसे लेकर उत्साह दिख रहा है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक विशेष ऑडियो संदेश जारी किया है।
एक्स पर पोस्ट करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, ‘अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में केवल 11 दिन ही बचे हैं। मेरा सौभाग्य है कि मैं भी इस पुण्य अवसर का साक्षी बनूंगा। प्रभु ने मुझे प्राण प्रतिष्ठा के दौरान, सभी भारतवासियों का प्रतिनिधित्व करने का निमित्त बनाया है। इसे ध्यान में रखते हुए मैं आज से 11 दिन का विशेष अनुष्ठान आरंभ कर रहा हूं। मैं आप सभी जनता-जनार्दन से आशीर्वाद का आकांक्षी हूं।इस समय, अपनी भावनाओं को शब्दों में कह पाना बहुत मुश्किल है, लेकिन मैंने अपनी तरफ से एक प्रयास किया है…।’
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में केवल 11 दिन ही बचे हैं।
मेरा सौभाग्य है कि मैं भी इस पुण्य अवसर का साक्षी बनूंगा।
प्रभु ने मुझे प्राण प्रतिष्ठा के दौरान, सभी भारतवासियों का प्रतिनिधित्व करने का निमित्त बनाया है।
इसे ध्यान में रखते हुए मैं आज से 11 दिन का विशेष…
— Narendra Modi (@narendramodi) January 12, 2024
खबर अपडेट हो रही है…
ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: सीट शेयरिंग को लेकर AAP-कांग्रेस की अहम बैठक आज