भारत
Bihar Politics: JDU में शामिल हुए श्याम रजक, पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा भी रहे मौजूद – Utkal Mail
पटना। बिहार में कभी लालू प्रसाद यादव के खास रहे श्याम रजक जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) में आज शामिल हो गए। 22 अगस्त को उन्होंने आरजेडी के महासचिव पद और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया था। इसकी चर्चा पहले ही से ही थी कि वो जेडीयू में शामिल होंगे। कहा जा रहा है कि आरजेडी ने उन्हें फुलवारीशरीफ से टिकट नहीं दिया और एमएलसी भी नहीं बनाया। जिससे वो नाराज चल रहे थे।
जेडीयू के दफ्तर में 1 सितंबर को मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में श्याम रजक का पार्टी में स्वागत किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा मौजूद रहेंगे।
ये भी पढ़ें- एक दशक में भारतीय अर्थव्यवस्था में 90 प्रतिशत की हुई वृद्धि, ईटी वर्ल्ड लीडर्स फोरम को पीएम मोदी ने किया संबोधित