IND vs ENG 2nd Test: एजबेस्टन में भारत क्या तोड़ पाएगा अपना 58 साल पुराना अभिशाप? जानें क्या है पिच का हाल – Utkal Mail

एजबेस्टनः भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर शुरू होगा। लीड्स में पहला टेस्ट हारने के बाद भारतीय टीम पर अब सीरीज में वापसी का दबाव है। हालांकि, यह राह आसान नहीं होगी। भारतीय खिलाड़ियों को न केवल इंग्लैंड की मुश्किल परिस्थितियों से पार करना है, बल्कि भारतीय खिलाड़ियों को 58 साल पुराने उस इतिहास को भी बदलना है। आपको बता दें कि भारत इस मैदान पर कभी जीत नहीं सका है।
एजबेस्टन की पिच कैसी होगी?
मैच से कुछ दिन पहले एजबेस्टन की पिच पर घास दिख रही थी, जिससे तेज गेंदबाजों को फायदा होने की संभावना थी। लेकिन धूप और गर्मी के कारण पिच की घास को काट दिया गया है। पिच रिपोर्ट के अनुसार, अब यह बल्लेबाजों के लिए अनुकूल हो सकती है, जिससे रन बनाना आसान हो सकता है।
इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स, जिन्होंने 58 टेस्ट खेले हैं, का कहना है कि एजबेस्टन की पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतर होगी। उन्होंने कहा, “लीड्स में हमने 20 विकेट लेकर दिखाया कि हम मुश्किल हालात में भी वापसी कर सकते हैं। भारतीय बल्लेबाजों ने भले ही दबाव बनाया, लेकिन हमने हार नहीं मानी। मुझे विश्वास है कि यह पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार होगी।”
हालांकि, लीड्स टेस्ट में वोक्स को सिर्फ एक विकेट मिला था, लेकिन जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड की अनुपस्थिति में उन पर इस बार बड़ी जिम्मेदारी होगी। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि गेंदबाजों के लिए यह मैच चुनौतीपूर्ण हो सकता है।
एजबेस्टन का इतिहास
एजबेस्टन भारत के लिए एक अभेद्य किला साबित हुआ है। भारत ने यहां अब तक 8 टेस्ट खेले हैं, जिनमें 7 में हार मिली और 1986 का एक मैच ड्रॉ रहा। यानी भारत को इस मैदान पर कभी जीत नसीब नहीं हुई।
2022 में एजबेस्टन में खेले गए आखिरी टेस्ट में भी भारत को निराशा हाथ लगी थी। भारत ने इंग्लैंड को 373 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन इंग्लैंड ने इसे आसानी से हासिल कर लिया था। उस समय जसप्रीत बुमराह कप्तान थे, और इस बार वह दूसरे टेस्ट में उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में भारत को बिना बुमराह के इस चुनौती से पार पाना होगा।
जोफ्रा आर्चर की अनुपस्थिति
इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट के लिए एक हैरान करने वाला फैसला लिया है। चार साल बाद फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में वापसी करने वाले तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को टीम में शामिल नहीं किया गया है। हाल ही में ससेक्स के लिए डरहम के खिलाफ 18 ओवर में 32 रन देकर एक विकेट लेने के बाद उनकी वापसी की उम्मीद थी, लेकिन इंग्लैंड ने उन्हें आराम देने का निर्णय लिया है।
यह भी पढ़ेः कायरन पोलार्ड ने T20 क्रिकेट में हासिल की शानदार उपलब्धि, अब बस केवल क्रिस गेल को पछाड़ना बाकी