खेल

कायरन पोलार्ड ने T20 क्रिकेट में हासिल की शानदार उपलब्धि, अब बस केवल क्रिस गेल को पछाड़ना बाकी – Utkal Mail

Kieron Pollard T20 Record: वेस्टइंडीज के दमदार ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड ने टी-20 क्रिकेट में एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने इस प्रारूप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरा स्थान हासिल किया है। इस उपलब्धि के साथ उन्होंने इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज एलेक्स हेल्स को पीछे छोड़ दिया है। पोलार्ड ने यह कारनामा मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2025 में टेक्सास सुपर किंग्स के खिलाफ एक मैच में हासिल किया। इस टूर्नामेंट में वह MI न्यूयॉर्क की ओर से खेल रहे हैं। टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अब केवल क्रिस गेल उनसे आगे हैं।

कायरन पोलार्ड अब क्रिस गेल के बाद दूसरे स्थान पर

टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने की बात करें तो शीर्ष पर क्रिस गेल का नाम है, जिन्होंने 463 मैचों में 14,562 रन बनाए हैं। किरोन पोलार्ड अब दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 702 मैचों में 13,738 रन बनाए हैं। तीसरे स्थान पर इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स हैं, जिनके 501 मैचों में 13,735 रन हैं। चौथे स्थान पर पाकिस्तान के शोएब मलिक हैं, जिन्होंने 557 मैचों में 13,571 रन बनाए हैं। पांचवें स्थान पर भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली हैं, जिनके नाम 414 मैचों में 13,543 रन दर्ज हैं।

टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

14,562 – क्रिस गेल (463 मैच)
13,738 – कायरन पोलार्ड (702 मैच)
13,735 – एलेक्स हेल्स (501 मैच)
13,571 – शोएब मलिक (557 मैच)
13,543 – विराट कोहली (414 मैच)

MLC 2025 में कायरन पोलार्ड का शानदार प्रदर्शन

MLC के मौजूदा सीजन में कायरन पोलार्ड ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 7 मैचों में 40.20 की औसत से 201 रन बनाए हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 186.11 रहा है। टेक्सास सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने 39 गेंदों पर 70 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल थे। टी-20 क्रिकेट में कुल आंकड़ों की बात की जाए तो पोलार्ड ने 702 मैचों में 31.43 की औसत से कुल 13,738 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में उनके नाम एक शतक और 62 अर्धशतक दर्ज हैं।

यह भी पढ़ेः India Tour Of Bangladesh: इस इस्लामिक देश में खेलने नहीं जाएगी भारतीय क्रिकेट टीम? BCB ने दी अहम जानकारी


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button