भारत

Budget 2024 : ये विकसित भारत का बजट है..आइये भारत की उन नई उपलब्धियां – Utkal Mail


Budget 2024 : ये विकसित भारत का बजट है..आइये भारत की उन नई उपलब्धियां नई सरकार के बजट लाने तक अंतरिम बजट ही प्रभावी रहेगा. पूर्ण बजट जुलाई में पेश किया जाएगा। निर्मला सीतारमण के नाम पर लगातार 6 बजट पेश करने का रिकॉर्ड कायम हो गया. वह ऐसा करने वाली दूसरी वित्त मंत्री बनीं. इससे पहले यह रिकॉर्ड सिर्फ पूर्व पीएम मोरारजी देसाई के नाम था.

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में अंतरिम बजट पेश किया. उन्होंने डायरेक्ट और इनडायरेक्ट टैक्स में कोई बदलाव नहीं किया है. तीसरी बार सत्ता में वापसी का विश्वास जाहिर करते हुए सीतारमण ने कहा “2024-25 में राजकोषीय घाटा GDP का 5.1% रहने का अनुमान है.” उन्होंने कहा, “हमें गरीब, महिला, युवा और अन्नदाता पर ध्यान देने की आवश्यकता है, उनकी जरूरतें और आकांक्षाएं हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताएं हैं।

ये भी पढ़े : DSLR की चमक फीकी कर देगा Oneplus का धांसू स्मार्टफोन, अमेजिंग कैमरा क्वॉलिटी के साथ दमदार बैटरी, देखे कीमत

शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका

शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने अंतरिम बजट पर कहा, “कहने और करने में जमीन-आसमान का अंतर है, यही हम 10 साल से देख रहे हैं… इसमें गरीबों, महिला, युवा के लिए कुछ नहीं है. इस बजट ने आम जनता की उम्मीदों पर ठंडे मौसम में ठंडा पानी डालने का काम किया है.”

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “दिशा देने वाला अंतरिम बजट है. 2047 तक विकसित भारत की नींव कैसे रखनी है, इसे बहुत खूबसूरती से रखा गया. कोई भी क्षेत्र छूटा नहीं है. PM मोदी के नेतृत्व में भारत ऐसी आर्थिक स्थिति में पहुंचा है कि हम विश्व का सबसे आत्मविश्वासी देश बन रहे हैं।

ये भी पढ़े : शाहरुख की फिल्मों को दे रही टक्कर ऋतिक-दीपिका की ‘फाइटर’, 7 दिनो से भारी है जबरदस्त उड़ान, जाने कितने की कमाई!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिम बजट 2024-25 को लेकर अपने विचार साझा किया। उन्होंने कहा कि यह बजट देश के निर्माण का बजट है.


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button