विदेश

Action for Road Safety : संयुक्त राष्ट्र की सदस्य देशों से अपील, बेहतर दुनिया के लिए प्रदान करें बेहतर सड़क सुरक्षा  – Utkal Mail

नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने आठवें संयुक्त राष्ट्र वैश्विक सड़क सुरक्षा सप्ताह अवसर पर सभी सदस्य देशों, नागरिक समाज, निजी क्षेत्र और समुदायों से जन-केंद्रित नीतियां तैयार करने, सड़कों तथा वाहनों को सुरक्षित बनाने और गति सीमा को कम करने के लिए जोरदार अपील की है। संयुक्त राष्ट्र वैश्विक सड़क सुरक्षा सप्ताह हर 2 साल में मनाया जाता है जो मई के तीसरे सोमवार से शुरू होता है। 

इस साल के विषय के तहत दुनिया से अपील की गई है कि राहगीरों और साइकिल चलाने वालों के लिए सुरक्षित माहौल तैयार किया जाए। डब्लयूएचओ की दक्षिण-पूर्व एशिया की क्षेत्रीय निदेशक साइमा वाजेद ने कहा कि ‘एक्शन फॉर रोड सेफ्टी 2020-2030’ की वैश्विक योजना में पैदल चलना और ‘साइकिलिंग’ को बहु परिवहन प्रणालियों का एक अभिन्न अंग माना गया है। उन्होंने बताया कि वे स्वस्थ और किफायती शहरों की अवधारणा को बढ़ावा देते हैं। 

वाजेद ने कहा, ‘‘हर साल वैश्विक स्तर पर सड़क दुर्घटनाएं हमारे समुदायों पर विनाशकारी प्रभाव डालती हैं, लगभग 12 लाख लोग जान गंवा देते हैं और पांच करोड़ से अधिक लोगों गंभीर रूप से चोटिल हो जाते हैं। ये मामले केवल आंकड़े नहीं हैं। इन दुर्घटनाओं में कोई अपना बच्चा, कोई अपने मां-बाप और प्रियजनों को खो देता है। इन हादसों को काफी हद तक रोका जा सकता है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘सड़क दुर्घटनाओं की चोटें, पांच से 29 वर्ष की आयु के लोगों की मौत का प्रमुख कारण बन गई हैं और ये दुर्घटनाएं हमारे डब्ल्यूएचओ दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र में एक गंभीर चिंता का विषय हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अकेले 2021 में हमारे क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं से 3.3 लाख से अधिक मौतें हुईं जो पूरे विश्व का 28 प्रतिशत है।’’ 

वाजेद ने कहा, ‘‘मैं सभी सदस्य देशों, नागरिक समाज, निजी क्षेत्र और समुदायों से सभी सदस्य देशों, नागरिक समाज, निजी क्षेत्र और समुदायों से जन-केंद्रित नीतियां तैयार करने, सड़कों तथा वाहनों को सुरक्षित बनाने और गति सीमा को कम करने के लिए जोरदार अपील करती हूं।

ये भी पढ़े : Earth imaging satellite का प्रक्षेपण देखेंगे सांसद, 18 मई को श्रीहरिकोटा से होगा Launch


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button