खेल

T20 World Cup 2024 : भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 मैच आज, लोगों में गजब का उत्साह – Utkal Mail

देवरिया। टी-20 वर्ल्ड कप में न्यूयॉर्क में रविवार को होने जा रहे भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर उत्तर प्रदेश के देवरिया में लोगों में गजब का उत्साह है। न्यूयॉर्क में रविवार की शाम आठ बजे से शुरू हो रहे मैच को लेकर सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर पर भारत की जीत के लिए किया गया हवन,पूजन किया गया तथा देवरिया स्टेडियम में क्रिकेट प्रेमियों ने भगवान से की प्रार्थना कर भारत की जीत के लिए भगवान से आशीर्वाद मांगा। इसी तरह हर तरफ भारत की जीत के लिए चल रहा है दुआओं का दौरा जारी। 

लोग भारत और पाकिस्तान के मैच को देखते हुए अपने घरेलू कार्य को समय से पहले निपटाने का प्रयास कर रहे हैं, कि आज शाम को आराम मैच का लुफ्त ले सकें। इस मैच के उत्साह का आलम यह है कि बूढ़े, महिला और बच्चें मैच को लेकर काफी उत्साहित हैं। कक्षा सात में पढ़ने वाले निशंक द्विवेदी का कहना है कि आज के मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला पाकिस्तान के गेंदबाजों कहर बनकर टूटेगा और भारत शानदार जीत दर्ज करेगा। क्रिकेट के शौकीन बुर्जुग रमाशंकर चतुर्वेदी (85) का कहना है कि भारत का टी-20 मैच में पाकिस्तान पर दबदबा रहता है और भारत एक बार फिर मैच में पाकिस्तान पर विजय दर्ज करेगा। 

पेशे से अधिवक्ता सुनील श्रीवास्तव का कहना है कि आज के मैच को देखते हुए मुकदमे की फाइलों की तैयारी शाम आठ बजे के पहले ही कर लेंगे। क्योंकि शाम आब बजे से भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को देखना है। गृहणी कालिन्दी दुबे का कहना है कि आज के मैच में भारत की विजय के लिए भगवान् से प्रार्थना की हूं और भारत यह मैच अवश्य ही जितेगा। देवरिया के लोगों का कहना है कि आज के मैच में पाकिस्तान पर बड़ी जीत दर्ज करेगा। उनका मानना है कि भारत के खिलाफ पाकिस्तान की टीम मानसिक दबाव में रहती है और यह बात पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भी कह चुके हैं। करोड़ों भारत वासियों की दुआयें अपनी टीम के साथ है। भारत यह मैच जितेगा।

ये भी पढ़ें : Ultimate Fighting Championship : पूजा तोमर यूएफसी में जीत दर्ज करने वाली पहली भारतीय बनीं

 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button