Asia Cup 2023 IND Vs PAK: बारिश ने बिगाड़ा भारत का खेल, कहीं टूट ना जाए रोहित शर्मा और द्रविड़ का सपना! – Utkal Mail
नई दिल्ली। एशिया कप 2023 में लगातार बारिश का कहर जारी है। भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच मुकाबला बारिश के कारण रविवार (10 सितंबर) को पूरा नहीं हो सका। यह मैच अब रिजर्व डे (11 सितंबर) में भी बारिश के कारण शुरू नहीं हुआ है। यदि यह मैच रद्द होता है, तो भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए मुश्किलें हो सकती हैं।
मैच भारतीय समयानुसार आज दोपहर 3 बजे शुरू होना था, लेकिन बारिश के कारण शुरू नहीं हो सका। मैच में भारतीय टीम ने सोमवार (10 सितंबर) को टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 24.1 ओवरों में 2 विकेट गंवाकर 147 रन बना दिए हैं। बारिश बंद होने के बाद रिजर्व डे में भारतीय टीम इसी स्कोर से आगे खेलना शुरू करेगी। फिलहाल भारतीय टीम के लिए केएल राहुल 17 और विराट कोहली 8 रन बनाकर नाबाद हैं। जबकि शुभमन गिल ने 58 और कप्तान रोहित शर्मा ने 56 रन बनाए।
ये भी पढ़ें : Asia Cup 2023 IND Vs PAK LIVE: कोलंबो में रुक-रुककर हो रही बारिश, रिजर्व डे पर खेल आगे बढ़ेगा या नहीं?